पटना मे सस्ती जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, हाउसिंग बोर्ड इन इलाकों मे अपने जमीन की करेगा नीलामी

Housing Board Plot Patna : बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक बोर्ड के कंकड़बाग में लोहिया नगर हनुमान नगर और बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में खाली पड़ी जमीनों की एक बार फिर से ई-नीलामी की जाएगी। इसकी ई-नीलामी का फैसला बोर्ड के अध्यक्ष विकास आयुक्त विवेक कुमार की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक के दौरान लिया गया। आवास बोर्ड के एमडी धर्मेंद्र सिंह से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि खाली भूखंडों की ई-नीलामी के लिए बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक रविवार 2016 में स्वीकृति दी गई थी।

इस स्वीकृति के बाद इसके मद्देनजर 2018-19 में ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। ऐसे में अब एक बार फिर से खाली भूखंडों की ई-नीलामी का फैसला लिया गया है।

इन जमीनों की होगी ई-निलामी

बिहार आवास बोर्ड के मुताबिक इन खाली जगहों पर स्थित कालोनियों में आवासीय से लेकर व्यवसायिक तक सभी मिश्रित श्रेणी के सभी भूखंड उपलब्ध है। बोर्ड द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक लोहिया नगर और हनुमान नगर के लगभग सभी भूखंड व्यवसायिक है, जबकि बहादूर हाउसिंग कॉलोनी में व्यवसायिक के साथ ही आवासीय भूखंड भी उपलब्ध है। खासतौर पर बहादुर हाउसिंग कॉलोनी में 30 से 7 फुट चौड़ी सड़क पर 4,645 वर्ग फुट और लोहिया नगर में 40 से 160 फुट चौड़ी सड़क पर 24,560 वर्ग फुट व्यावासिक जमीन उपलब्ध है।

जानकारी के मुताबिक बहादुरपुर कॉलोनी में टीवी टावर के पीछे भूखंड संख्या आरसी-सी में करीब 2004 वर्ग फुट तक और आरसी-एफ में 1321 वर्गफुट वऔर आरसी-डी में 1320 वर्ग फुट जमीन खाली पड़ी है। ठीक इसी तरह बात हनुमान नगर के भूखंड की करें तो बता दे कि यहां भूखंड संख्या-6 में 4500 वर्ग फुट, जीसी में 19010 वर्ग फुट, जबकि डीसी 14ए में 1050 वर्ग फुट जमीन उपलब्ध है। इन सभी खाली भूखंड की निलामी की जायेगी।

ऑनलाइन तरीके से की जायेगी नीलामी

बिहार आवास बोर्ड के एमडी द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक इन भूखंडों की नीलामी बेल्ट्राॅन की ऑनलाइन इ-ऑक्शन सेवा के जरिये की जायेगी। इस कड़ी में ऑक्शन के लिए भूखंडों का पूर्ण विवरण बेल्ट्राॅन की वेबसाइट http://eproc2.bihar.gov.in पर जारी किया जायेगा। इसी के आधार पर आप जमीन खरीदने के दौरान अपना चयन कर सकते हैं।मालूम हो कि इस प्रक्रिया के लिए बोर्ड की ओर जल्द ही विज्ञापन भी जारी किया जायेगा।

Kavita Tiwari