बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई महावीर प्रसाद रॉय का कुछ दिन पहले देहांत हो गया था । बिहार की राजधानी पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में उनका निधन हुआ। खबरों की माने तो वह काफी लंबे समय से बीमार चल ही रहे थे और कुछ दिन पहले ही उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अंत में उन्होंने शुक्रवार को अपना दम तोड़ दिया।
दीघा घाट अस्पताल के थोड़ा नजदीक पर है जहा पर उनका अंतिम संस्कार हुआ था। अंतिम संस्कार में अपने चाचा महावीर प्रसाद राय को श्रधांजलि देने भतीजे तेजस्वी यादव की पहुंचे थे। तेजस्वी के वहां पहुंचने के बाद एक बड़ी ही अजीब सी घटना हुई| डोम राजा ने कहा कि उन्हें ₹100000 रूपय और दानापुर विधानसभा सीट से टिकट चाहिए। यह बात सुनकर वहां के गम के माहौल में सब की हंसी से छूट गई।
यहाँ गौर करने वाली बात ये रही कि दानापुर के वर्तमान आरजेडी विधायक रीतलाल यादव उस समय वहीं मौजूद थे। डोम राजा ने यह माग रीतलाल यादव के सामने ही तेजस्वी के आगे रखी। इस बात को वहां पर मौजूद सभी लोगों ने हल्के मजाक के तौर पर लिया।
कौन है रीतलाल यादव
आपको बता दें कि रीतलाल यादव दानापुर सीट से पहली बार जीते हैं और विधानसभा पहुंचे हैं। उनके राजनीतिक करियर की बात करें तो वह आरजेडी के एमएलसी भी रह चुके हैं। तेजस्वी यादव से बात करने पर पता चला है कि उनके पिता लालू यादव बीमार है। इसी कारण वह अपने भाई महावीर प्रसाद राय के शोक समारोह में नहीं आ पाए।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024