Patrakar Samman Pension Yojana: बिहार (Bihar) के पत्रकारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल नीतीश सरकार (Nitish Government) ने राज्य के पत्रकारों के लिए एक पेंशन योजना की शुरुआत की है। इस पेंशन योजना का नाम पत्रकार सम्मान पेंशन योजना (Patrakar Samman Pension Yojana) है। इस योजना के तहत सेवानिवृत्त पत्रकारों को सरकार की ओर से पेंशन दी जा रही है। बता दे पेंशन के तौर पर सरकार इन सेवानिवृत्त पत्रकारों को प्रतिमाह 6000 रुपए की राशि देगी। इसके साथ ही सरकार (Bihar Government) ने पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के मद्देनजर कुछ जरूरी शर्तें और नियम भी बनाए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है।
क्या है पत्रकार सम्मान पेंशन योजना (What is Patrakar Samman Pension Yojana)
बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा शुरू की गई पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की पहली शर्त (Patrakar Samman Pension Yojana Rule And Condition) यह है कि सेवानिवृत्त पत्रकार के पास 20 सालों का पत्रकारिता जगत का अनुभव होना जरूरी है। इसके साथ ही सेवानिवृत्त पत्रकार (Retired Journalist) जो 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं, उन्हें ही इस योजना का पात्र माना जाएगा।
गौरतलब है कि नीतीश सरकार (Nitish Government) की ओर से चालू वर्ष में कुल मिलाकर 46 सेवानिवृत्त पत्रकारों का चयन इस योजना के मद्देनजर किया गया है। इन सभी पत्रकारों को सरकार हर महीने 6000 रुपए पेंशन (Pension For Retired Journalist) के तौर पर देगी।
सीधे बैंक खाते में भेजी जायेगी पेंशन राशी
पेंशन की राशि इन पत्रकारों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए आवेदन पिछले साल नवंबर तक स्वीकृत किए जा चुके हैं। इसके अलावा बाकी पत्रकारों का आवेदन मार्च 2022 में स्वीकृत किया गया था। महीना पूरा होने पर इन सभी पत्रकारों को यह राशि उनके बैंक खाते में पेंशन राशि के तौर पर ट्रांसफर कर दी जाती है। ऐसे में अगर आप भी बिहार के रिटायर्ड पत्रकार कोटे से ताल्लुक रखते हैं, तो इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करें।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024