बिहार को मिलेगी दूसरे मरीन ड्राइव की सौगात, पटना के बाद इस जिले की बदलेगी तस्वीर!

2nd Marine Drive In Bihar: बिहार (Bihar) को पटना के मरीन ड्राइव (Patna Marine Drive) के बाद अब जल्द ही दूसरे मरीन ड्राइव की सौगात मिलने वाली है। जानकारी के मुताबिक यह दूसरा मरीन ड्राइव लखीसराय जिले में किऊल नदी के किनारे बनाए जाने की मांग उठ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहर में एक मात्र मुख्य सड़क होने के कारण लोगों को लंबे जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में शहर के जाम को कम करने की समस्या से निपटने के लिए किऊल। नदी के किनारे मरीन ड्राइव (New Marine Drive In Bihar) बनाने की मांग जोरों शोरों से उठ रही है बता दे अगर यहां मरीन ड्राइव का काम शुरू होता है तो इससे ना सिर्फ लोगों को लंबे जाम से निजात मिलेगी, बल्कि साथ ही रोजगार के नए आयाम भी खुल जाएंगे।

वन-वे ट्रैफिक सिस्टम का हुआ ट्रायल

गौरतलब है कि बीते दिनों यहां लगने वाले लंबे जाम को लेकर ट्रायल भी किया गया था। इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा प्रस्तावित वन-वे ट्रैफिक सिस्टम का ट्रायल किया गया। इस ट्रायल के दौरान लोगों को तीन-चार दिनों तक यहां लगने वाले लंबे जाम से निजात मिली। इसके बावजूद एक तरफ से लंबी दूरी वाले वाहनों के द्वारा अधिक किराया वसूलने के कारण शहर के कारोबारियों और आवागमन करने वाले दूसरे लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए वन-वे ट्रैफिक ट्रायल का विरोध भी किया।

लोगो द्वारा ट्रायल सिस्टम का विरोध करने के बाद जिला प्रशासन ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया, लेकिन शहर में जाम की समस्या से निपटना अभी भी बड़ी समस्या बना हुआ है। ऐसे में नदी के किनारे मरीन ड्राइव के निर्माण की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। बता दे मरीन ड्राइव का निर्माण होने के बाद लोगों को लंबे जाम से निजात के साथ-साथ रोजगार भी मौके मिलने शुरू हो जाएंगे।

मरीन ड्राइव खोलेगा रोजगार के द्वार

बिहार में अगर यह दूसरा मरीन ड्राइव बनता है तो लंबे जाम से निजात के साथ ही लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। मरीन ड्राइव निर्माण के लिए कई साल से बुद्धिजीवियों द्वारा लगातार मांग उठाई जा रही है। हालांकि इस दौरान जनप्रतिनिधियों की इस मामले पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया ना होने के चलते यह मांग हर बार समय के साथ ठंडी पड़ जाती है। लोगों का कहना है कि कवैया मोड से लेकर नगर परिषद स्थित छगनलाल घाट पर मरीन ड्राइव के निर्माण से लोगों को लंबे जाम से निजात मिल जाएगी। साथ ही मरीन ड्राइव से होकर पैदल या बाइक के जरिए आवागमन भी आसान हो जाएगा।

कई मायनों में लाभदायक होगा नया मरीन ड्राइव- जेडीयू नेता

वहीं मरीन ड्राइव के निर्माण को लेकर जेडीयू के नेता विनोद कुशवाहा का कहना है कि इसके निर्माण से शहर की सुंदरता तो बढ़ेगी ही साथ ही लोगों को आवागमन में आ रही परेशानियों से भी निजात मिलेगी। मरीन ड्राइव के निर्माण की मांग लोगों द्वारा कई वर्षों से की जा रही है। ऐसे में इसका निर्माण कई मायनों से लाभदायक साबित होगा।

Kavita Tiwari