बदल गया पटना से रांची का रुट, अब कम समय और कम कीमत में इस नये रूट से करें सफर

Patna To Ranchi Train Route: भारतीय रेलवे (Indian Railway) से हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। ऐसे में रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर अपने रूट में बदलाव करने के साथ-साथ स्टेशनों को विकसित करने का काम भी करती है। पटना से रांची जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल वह पटना से रांची का सफर अब 13 घंटे की बजाय 11 घंटे में ही कर सकेंगे। मालूम हो कि रेलवे की ओर से पटना से रांची के लिए एक नया रुट (Patna To Ranchi New Railway Route) बनाया गया है, जिसके साथ न सिर्फ आपका समय बचेगा बल्कि साथ ही आपको और भी कई लाभ होंगे। क्या है पटना से रांची का रूट आइए… हम आपको डिटेल में बताते हैं।

पटना से रांची का नया रेलवे रूट

बात पटना से रांची तक जाने वाली रूट की करें तो बता दें कि बाय बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा को इस नई रेल लाइन के जरिए पटना से रांची के बीच जोड़ा गया है। इसके साथ ही अब यह सफर 13 घंटे के बजाय 11 घंटे में तय किया जा सकेगा। पटना रांची के बीच चलने वाली ट्रेन को अब गोमो और पश्चिमी बंगाल की झालदा के रूट से नहीं गुजारा जाएगा, बल्कि यह बरकाकाना से सीधे हजारीबाग, कोडरमा होते हुए पटना पहुंचेगी।

कम हुआ 43 किलोमीटर का सफर

इस नए रूट के लिए सिधवार-साकी रेलखंड पर 18 नवंबर को सफलतापूर्वक ट्रायल भी कर लिया गया है। इस रेलखंड में 4 टनल, 32 मोड और 5 बड़े पुलों का निर्माण किया गया है। इस नए रूट की जानकारी रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता की ओर से साझा की गई है। उन्होंने बताया है कि फिलहाल रांची-मुरी, बरकाकाना रूट पर जो ट्रेनें चल रही है उन्हें कुल 118 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है, लेकिन नई रेलवे लाइन के शुरू हो जाने के बाद यह दूरी महज 75 किलोमीटर की रह जाएगी ट्रेन को 43 किलोमीटर कम रुट तय करना पड़ेगा, जिसके साथ ही लोगों का समय बचेगा।

बेहद खूबसूरत होगा पटना से रांची का नए रुट पर सफर

नए रुट के मुताबिक टाटीसिल्वे से बरकाकाना तक 64 किलोमीटर का सफर लोगों के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है। इस कड़ी में यात्रियों को बड़ी हिल स्टेशन का नजारा तो देखने को मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें अंधेरी सुरंगों के बीच से गुजरती हुई ट्रेनों के साथ-साथ ऊंची पहाड़ियों और खूबसूरत वादियों का भी नजारा दिखाई देगा। नई रेल लाइन इन सुरंगों से होकर गुजरेगी। इन सुरंगों से निकलने के बाद ट्रेनों को दो पहाड़ियों के बीच बनने वाले एक पुल से भी गुजारा जाएगा।

इन 3 टनल से होकर गुजरेगी ट्रेन

रेलवे की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन 3 टनल से होकर गुजरेगी, जिनमें टनल-1 की लंबाई 600 मीटर, टनल-2 की लंबाई 1080 मीटर और टनल-3 की लंबाई 600 मीटर बताई जा रही है।

Kavita Tiwari