बिहार सरकार स्टूडेंट को पढ़ाई के लिए दे रही पैसा, ऐसे करें ‘आर्थिक हल, युवाओं मे बल योजना’ में आवेदन

Bihar Government Scheme: बिहार सरकार (Bihar Government) की ओर से राज्य के युवाओं की शिक्षा पर बल देने के मद्देनजर एक खास योजना चलाई गई है। सरकार की इस योजना का नाम आर्थिक हल, युवाओं को बल है…(Arthik Hal Yuvaon Me Bal Yojna) जिसका उद्देश्य युवाओं को शिक्षित बनाना एवं राज्य को उन्नति की ओर ले जाना है। सरकार इस योजना के अंतर्गत छात्रों को पढ़ाई के लिए लोन (Government Student Loan) मुहैया करा रही है। बिहार के युवाओं एवं युवतियों को इस योजना के मद्देनजर कौशल विकास के लिए सरकार से आर्थिक स्तर पर मदद मिल रही है।

जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से आर्थिक स्तर पर कमजोर युवाओं को बल देने वाली इस योजना का उद्देश्य युवाओं को 12वीं से लेकर रोजगार मिलने तक की वित्तीय सहायता मुहैया कराना है। बता दे सरकार की ओर से आर्थिक मदद के लिए चलाई गई इस योजना को तीन भागों में विभाजित किया गया है।

  • पहला- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
  • दूसरा- मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना
  • तीसरा- कुशल युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम

क्या है बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Yojna)

बिहार सरकार की ओर से शुरू की गई स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के मद्देनजर 12वीं की कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को आर्थिक मदद मुहैया कराई जाती है। इसके तहत उन्हें आगे पढ़ने के लिए इस योजना के जरिए सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य पढ़ाई में अच्छे ऐसे विद्यार्थियों को आगे बढ़ाना है, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ

नीतीश सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना के जरिए छात्रों को 4 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। इस योजना के जरिए पढ़ाई करने वाले छात्रों के पढ़ाई खर्च के साथ-साथ ट्यूशन फीस, हॉस्पिटल फीस का खर्चा भी सरकार उठाती है। इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को मिलता है, जो राज्य के स्थानीय निवासी होते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी का बारहवीं कक्षा पास होना जरूरी है एवं आवेदक की आयु 25 साल से कम निर्धारित की गई।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • दसवीं और बारहवीं का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित बैंक में खाता
  • एवं जाति प्रमाण पत्र

इन सभी दस्तावेजों के साथ आप बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।