बिहार में अब महंगी बिजली करेगी जेब ढ़िली, 40 फीसदी तक बढ़ सकता है इलेक्ट्रिक चार्ज

Bihar Electricity Rate: बिहार (Bihar) के बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल बिजली कंपनियों ने इलेक्ट्रिक चार्ज बढ़ाने का फैसला कर लिया है। इस कड़ी में इलेक्ट्रिक चार्ज (Electricity Charge) बढ़ाने के प्रस्ताव को कंपनी की ओर से विद्युत विनियामक आयोग (Electricity Regulatory Commission) को भेज दिया गया है। विद्युत विनियामक आयोग की मंजूरी के बाद राज्य में बिजली कंपनियां 40 फ़ीसदी तक बिजली दरों में बढ़ोतरी (Bihar Electricity Charge Increase) कर सकती है। बिजली कंपनी के इस प्रस्ताव पर विनियामक आयोग जल्द सुनवाई करेगा। उसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।

बिहार में बढ़ सकती है बिजली दर

गौरतलब है कि यह नई बढ़ी हुई दरें वित्तीय वर्ष अप्रैल 2023 से प्रभावी हो सकती है। मालूम हो कि नए साल में बिहार के अंदर 40 फ़ीसदी तक बिजली महंगी हो जाएगी। ऐसे में आपके जेब खर्च पर बिजली के खर्च के बढ़ जाने से एक नई कटौती होने वाली है। बता दे बिजली कंपनियों की तरफ से मंगलवार को बिहार विद्युत विनियामक आयोग के समक्ष इससे संबंधित प्रस्ताव को लेकर याचिका दी गई थी।

मंजूरी के बाद तय होगी नई बिजली दर

इस मामले में बिजली कंपनियों ने दरों में बढ़ोत्तरी के लिए पहले से तैयारी कर ली है। बीते साल की तर्ज पर इस साल कंपनियों ने अनुदान रहित याचिका दायर करने का फैसला लिया है। हालांकि इस दौरान कंपनी की याचिका पर सुनवाई के बाद ही नई दरों को तय की जायेंगी। ऐसे में आयोग की ओर से मंजूरी के बाद ही बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी या कटौती की जाती है।

इस मामले पर बिजली कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव हंस का कहना है कि कंपनी ने तय समय में बिजली दर की याचिका सौंपने का फैसला लिया है। बिजली उत्पादन इकाइयों में विदेशी कोयले का उपयोग करने की बाध्यता के साथ-साथ बिजली आपूर्ति में हो रहे खर्च को देखते हुए इसमें इजाफे की मांग की गई है। हालांकि आयोग की ओर से प्रस्वार को मंजूरी मिलेने के बाद ही इसे बढ़ाया जायेगा।

Kavita Tiwari