बिहार: बुजुर्ग के पास कर्ज चुकाने के नहीं थे पैसे, कोर्ट मे लगे रोने तो जज ने चुकाया कर्ज

बुजुर्ग रोने लगा तो जज ने कर्ज चुकाया : बिहार के जहानाबाद की लोक अदालत से दिल छू लेने वाला एक ऐसा मामला सामने आया, जिसकी चर्चा आज चौतरफा हो रही है। यह मामला एक ऐसे बुजुर्ग पिता जिन्होंने 18 साल पहले बेटी की शादी के लिए कर्ज लिया था और लोक अदालत के जज के बीच की मार्मिकता को बयां कर रहा है। क्या है पूरा मामला आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

18 साल में दोगुनी हो गई थी कर्ज की रकम

लोक अदालत में चल रहे इस मामले में आरोपी कटघरे में खड़े बुजुर्ग का नाम राजेंद्र तिवारी है। उन्होंने 18 साल पहले अपनी बेटी की शादी के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज लिया था, जिसे वह अब तक नहीं लौटा पाए थे। ऐसे में बार-बार बैंक बुजुर्ग व्यक्ति को नोटिस भेज रहा था। 18 साल में इस कर्ज की रकम बढ़कर ब्याज सहित 36,775 रुपए हो गई थी। लोन और ब्याज का पैसा ना चुका पाने के चलते बैंक ने इस मामले को लोक अदालत में डाल दिया था।

बुजुर्ग रोने लगा तो जज ने कर्ज चुकाया

पहले बैंक ने किया ब्याज का पैसा माफ

बैंक के मुख्य प्रबंधक ने इस मामले में बुजुर्ग की गरीबी और स्वास्थ्य को देखते हुए ब्याज को माफ करते हुए 18,600 रुपए जमा करने को कहा, लेकिन बुजुर्ग के पास वह पैसे भी नहीं था। बुजुर्ग का कहना था कि उनके पास बैंक को देने के लिए सिर्फ 5000 रुपए ही हैं। इन हालातों में लोक अदालत में मौजूद बुजुर्ग के ही गांव के एक युवक ने उनकी 3000 रुपए देकर मदद की। इसके बाद अब उनके पास बैंक को देने के लिए 8000 है।

जज  राकेश सिंह

जज ने चुकाया बुजुर्ग का कर्ज

बुजुर्ग ने कहा यह रुपए भी उन्होंने चंदा जमा करके इकट्ठे किए हैं। वह बैंक को इतने ही रुपए दे सकते हैं। इतना ही कहने के बाद अदालत में खड़े बुजुर्ग व्यक्ति ने फूट-फूट कर रोना शुरू कर दिया। बुजुर्ग को रोता देख जज की कुर्सी पर बैठे राकेश सिंह का दिल भी भर आया और इसके बाद उन्होंने इस मामले में आगे की सुनवाई करते हुए 10,600 रुपए अपनी तरफ से देकर बुजुर्ग राजेंद्र तिवारी को कर्ज मुक्त किया।

जिला जज राकेश सिंह की इस कदम की आज चौतरफा तारीफ हो रही है। हर कोई उनके इस कदम की चर्चा कर रहा है। मालूम हो कि जब उन्होंने यह फैसला सुनाया तो न्यायालय परिसर में हर कोई उनकी प्रशंसा करने लगा। वही अब जब यह बात खबरों के गलियारों में छाई, तो हर कोई उनके इस मार्मिक स्वभाव की सराहना करता और उनके उत्तम भविष्य की कामना करता नजर आ रहा है।

Kavita Tiwari