Edible Oil Price Today: लगातार बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल बीते एक सप्ताह में खाने के तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली तेल तिलहन बाजार में कच्चा पामतेल और पामोलिन तेल की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि सरकार की कोटा प्रणाली के मद्देनजर शॉर्ट सप्लाई होने से सोयाबीन की कीमतों में भी तेजी से गिरावट हो रही है। यही वजह है कि खाने के तेल की कीमत लगातार नीचे गिर रही है।
पिछले साल के मुकाबले आधी हुई कीमतें
पिछले साल के दर्ज आंकड़ों के आधार पर बात की जाए तो बता दें कि बीते साल अगस्त में सोयाबीन लगभग 10,000 प्रति क्विंटल के भाव से किसानों द्वारा बेटी गई थी, जो इस बार 5500-5600 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर पहुंच गई है। बता दे यह कीमती न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी से अधिक है, लेकिन पिछली बार के मुकाबले यह कीमत काफी कम है। यह वजह है कि किसानों का कहना है कि उन्होंने इस साल बीज महंगे दाम पर खरीदे हैं, ऐसे में उन्हें इस कीमत पर बिक्री से परहेज है।
वहीं इस कड़ी में सोयाबीन के मुकाबले पामोलिन के सस्ता होने से सोयाबीन रिफाइंड की मांग भी काफी बड़े स्तर पर प्रभावित हो रही है, जिसके कारण इस पूरे हफ्ते में सोयाबीन की कीमतों में दिल्ली और इंदौर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही मंडियों में भी मूंगफली और बिनौला की नई फसलों के आ जाने से तिलहन के दामों में गिरावट आ रही है।
सस्ता हुआ सरसों का तेल (Mustard Oil Rate)
बीते 1 सप्ताह के आधार पर बात करें तो बता दें कि बीते सप्ताह बंद हुए भाव के मुकाबले सरसों के दाने 50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 7,475 से 7,525 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बंद हुए हैं। सरसों के दाने के भाव घटने से समीक्षाधीन सप्ताह में 50 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके साथ ही इसकी कीमत 15,400 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर पहुंच गई है। वही बात सरसों के तेल के पक्की घानी और कच्ची घानी की की जाए, तो बता दें कि इनमें भी 10-10 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके साथ ही यह कीमत 2340-2470 रुपए और 2410-2525रुपए टीन के भाव पर पहुंच गई है।
सोयाबीन के तेल की कीमते भी गिरी (Soybean Oil Rate)
इस कड़ी में सोयाबीन के तेल में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल सोयाबीन के दाने के भाव गिरने के बाद इसमें 300 से 250 रुपए का सुधार देखा गया है, जिसके साथ ही नए भाव 5800 से 5900 रुपए और 5610 से 5660 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर पहुंच गए हैं। बता दे सोयाबीन के थोक भाव पर दिल्ली में भी 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके साथ ही नई कीमती 15,100 रुपए पर पहुंच गई है, वहीं यह कीमत इंदौर में 50 रुपए से घटकर 14,800 रुपँ पर पहुंच गई है।
मूंगफली के तेल के ताजा रेट क्या है (Groundnut Oil Price)
इसकी साथ ही नई फसलों के आ जाने से इस पूरे सप्ताह में मूंगफली तेल-तिलहनों कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इस समीक्षाधीन सप्ताहांत में मूंगफली तिलहन का भाव 90 रुपये की कटौती देखी गई, जिसके साथ ताजा भाव 6,810-6,870 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024