इस कड़ी में ताजा ऐलान करते हुए बिहार के शिक्षा विभाग की ओर से एक नई जानकारी साझा की गई है, जिसके मद्देनजर राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा है कि बिहार में 2 लाख युवकों को सरकारी नौकरी जल्द ही दी जाएगी। यह मौका शिक्षा विभाग (Education Department) की ओर से राज्य के बेरोजगार युवकों को मिलने वाला है। शिक्षा मंत्री ने इस खबर को साझा करते हुए यह दावा किया है कि महा गठबंधन सरकार बिहार में जितने भी रोजगार देगी उनमें 25 परसेंट शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई नौकरियां होंगी।
शिक्षा विभाग में होगी नौकरियों की बहार
राज्य सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को दिए जा रहे नौकरी के ऑफर को लेकर शिक्षा मंत्री की ओर से दावा किया गया है कि- शिक्षा विभाग के अंदर कुछ कमी है, उसे ठीक किया जा रहा है। आने वाले 6 महीने के अंदर शिक्षा विभाग के प्रभावी होने की बात भी शिक्षा मंत्री द्वारा की गई है। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार अपने इस फैसले के मद्देनजर बड़ा कदम उठाने जा रही है।
जल्द की जायेगी शिक्षकों की बहाली
वह इस मामले पर विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा क्षेत्रों में 90 हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली की जा सकती है। इसके अलावा प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए 1 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है। बता दे ये नियुक्तियां पहले से प्रस्तावित है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में भी कई पदों पर शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्ति बहाली की जाएगी।
इस मामले में शिक्षा विभाग की ओर से साझा जानकारी में बताया गया कि बिहार की यूनिवर्सिटी में गैर शैक्षणिक पदों पर 10 हजार से ज्यादा नियुक्तियां होंगी। साथ ही शारीरिक, शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के पद पर भी इस क्रम में बहाल की जाएगी। यूनिवर्सिटी और शारीरिक शिक्षा विभाग में काफी पद खाली पड़े हैं, जिसे भरने की कवायद सरकार की ओर से जारी है।
नई नियमावली के तहत शुरु होगी बहाली प्रक्रिया
बता दे इन भर्तियों के लिए सरकार की ओर से अभी कोई नियमावली तैयार नहीं की गई है। वहीं इस नियमावली के लिए सरकार की अनुमति का इंतजार भी किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इन नियुक्ति बहाली प्रक्रिया के मद्देनजर सरकार ने नियमों को भी लागू कर सकती है, जिससे भर्ती प्रक्रिया के पुराने सिस्टम में बदलाव किया जाएगा। नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने के तहत इसे हाईटेक करने की तैयारी भी चल रही है, जिसके मद्देनजर यह बहाली प्रक्रिया डिजिटल मोड़ पर की जाएगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024