टाटानगर से पटना के बीच दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, 7 घंटे में करें सफर, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Tejas Express For Bihar: झारखंड के टाटानगर स्टेशन से सेमी हाई स्पीड की तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express Train) जल्दी पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। आईआरसीटीसी द्वारा फिलहाल मुंबई, दिल्ली एवं अन्य मार्गों पर तेजस ट्रेन चलाई जा रही है। तेजस ट्रेन की स्पीड उसकी सबसे बड़ी खासियत है और यही वजह है कि लोग तेजस से सफर करना बेहद पसंद करते हैं, क्योंकि इससे न सिर्फ उन्हें सुविधाजनक सफर मिलता है बल्कि साथ ही उनके समय की भी बचत होती है। क्योंकि इस ट्रेन की हाई स्पीड के चलते उन्हें यात्रा में दूसरी ट्रेनों के मुकाबले बेहद कम समय लगता है।

बिहार के इस रुट पर चलेगी तेजस एक्सप्रेस

दक्षिण पूर्व रेलवे जॉन तेजस ट्रेन के लिए भीड़ वाला मार्ग खोजने में जुटा हुआ है, ताकि साढ़े सात सौ से अधिक क्षमता वाली ट्रेन को खाली पटरी पर ना दौड़ाना पड़े। वह इस मामले पर विशेषज्ञों का कहना है कि टाटानगर से पटना समेत अन्य किसी एक मार्ग पर जल्द ही तेज दौड़ती नजर आने वाली है। 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली तेजस ट्रेन से लोगों के लिए यह सफर 7 से 8 घंटे का होगा, जबकि अन्य ट्रेनों में टाटा से पटना तक सफर करने वालों को 11 घंटे का समय लगता है।

7 घंटे में तय करे टाटानगर से पटना का सफर

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन से टाटानगर से पटना सफर करने वालों के 3 से 4 घंटे इस ट्रेन की रफ्तार के चलते बच जाएंगे। दरअसल टाटानगर से पटना का सफर तेजस से महज 7 घंटे में तय किया जा सकेगा। वहीं इस मामले पर चक्रधरपुर के डीएम द्वारा जल्द ही मंडल से वंदे भारत ट्रेन चलाने की जानकारी भी साझा की गई है। इससे टाटानगर और हावड़ा मुंबई रेल मार्ग सेमी हाई स्पीड ट्रेन मार्ग में शामिल हो जाएगा।

मनोरंजन से लेकर सुरक्षा तक मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

तेजस ट्रेन देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो पूरी तरह से वातानुकूलित है। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के मनोरंजन के लिए इसमें एलईडी टीवी लगाए गए हैं। साथ ही इसके दरवाजे ऑटोमेटिक है। सभी कोच में ऑटोमेटिक फायर अलार्म के साथ-साथ डिटेक्शन सिस्टम भी लगाया गया है। इस ट्रेन के सभी कोच में ऐसी व्यवस्था है कि आग लगने पर खुद ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएगा। कोच में बायो वॉल्यूम टॉयलेट भी दिया गया है, जिसमें पानी के बचत की व्यवस्था के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

Kavita Tiwari