CSBC Fireman PET 2022 Date: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कंट्रोल, बिहार (CSBC) ने राज्य के फायर सर्विसेज में फायरमैन के पदों के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट की डेट फाइनल कर दी है। ऐसे में जो उम्मीदवार बिहार फायरमैन पीईटी (PET) के लिए क्वालिफाइड हुए थे वह अब सीएसबीसी (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट http://csbc.bih.nic.in से टीईटी एग्जाम कि अपनी शेड्यूल डेट (CSBC Fireman PET 2022 Date And Admit Card) के बारे में चेक कर सकते हैं। साथ ही वह इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Bihar Fireman PET 2022 परीक्षा की तारीख (Bihar Fireman PET 2022 Exam Date)
CSBC बिहार फायरमैन भर्ती (Fireman PET Exam) अभियान के मद्देनजर इस बार कुल 2,380 रिक्तियों को भरा जाएगा। इस कड़ी में फायरमैन पीईटी परीक्षा 8 नवंबर, 2022 से आयोजित (Bihar Fireman PET 2022 Exam Date)
किये जा रही है।
कब मिलेंगे एडमिट कार्ड (Bihar Fireman PET 2022 Exam Admit Card Details)
आधिकारिक नोटिस के आधार पर बात करें, तो PET परीक्षा को क्लीयर करने वाले उम्मीदवार 8 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड 12 अक्टूबर से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें ये एडमिट कार्ड सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट http://csbc.bih.nic.in पर जारी किये जायेंगे।
कैसे चैक करें CSBC Bihar Fireman PET 2022 का शेड्यूल
- इसके लिए आवेदक को सबसे पहले सीएसबीसी (CBSC Bihar) की आधिकारिक वेबसाइट http://csbc.bih.nic.in को खोलें
- इसके बाद आपकों सामने दिख रहे होम पेज पर, ‘Bihar Fire Services’ लिंक दिखेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा।
- आगे फायरमैन पीईटी (PET) नोटिस लिंक पर क्लिक करें और इसके बाद पीईटी शेड्यूल (CSBC Bihar Fireman PET Exam Schedule) स्क्रीन पर खुल जाएगी
- इसे चेक करने के बाद आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं, ताकि यह आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
11,901 उम्मीदवार देंगे फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
गौरतलब है कि बिहार अग्निशमन सेवा में फायरमैन के पद के लिए लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) इसी साल 27 मार्च और 28 अगस्त, 2022 को आयोजित की गई थी। इस दौरान परीक्षा के रिजल्ट 05 सितंबर को घोषित किये गए हैं, जिसके मुताबिक उसमें कुल 11,901 उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) के लिए क्लीयर किया था। एग्जाम पास करने वालों की लिस्ट में 4465 महिलाएं और 7436 पुरुष उम्मीदवार थे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024