Government Subsidy Offer: किसानों की आय में वृद्धि करने के मद्देनजर राज्य (State Government) एवं केंद्र सरकार (Central Government) लगातार कई अलग-अलग तरह की स्कीमें चला रही हैं। इस कड़ी में सरकार कई तरह की खेती पर भारी सब्सिडी भी दे रही है। खेती-किसानी के अलावा सरकार पशुपालन एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में भी किसानों को भारी स्तर पर सब्सिडी (Subsidy on Fish Farming bihar ) देते हुए उनकी आय में वृद्धि करने की कवायद में जुटी हुई है। सरकार ने किसानों को आधारित (मंच चौर और झील जैसे जल स्रोत) मछली पालन के लिए 75% की सब्सिडी देने का ऐलान किया है।
मछली पालन पर भारी सब्सीडी दे रही सरकार
देश के ग्रामीण इलाकों में किसान मछली पालन के जरिए कमाई करना काफी पसंद करते हैं। कम लागत में बढ़िया मुनाफा मिलने की वजह से किसानों का रुझान मत्स्य पालन की तरफ बहुत ज्यादा होता है। ग्रामिण इलाकों में बड़ी संख्या में किसान मछली पालन से जुड़कर भारी मुनाफा कमा रहे हैं।
75% सब्सिडी दे रही बिहार सरकार
बिहार सरकार ने पैन आधारित मछली पालन इकाई की स्थापना के लिए 10,50,000 की लागत निर्धारित की है। इस कड़ी में राज्य सरकार द्वारा इस पर 75% का अनुदान यानी सब्सिडी दी जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक मंच, चौर और झील जैसे जल स्रोतों में मछली पालन करने के लिए किसानों को अधिकतम 7,87,500 रुपए की सब्सिडी राज्य सरकार की ओर से दी जा रही है।
राज्य के इन जिलों के किसान उठा सकते हैं लाभ
बिहार सरकार की इस योजना का लाभ फिलहाल मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, छपरा, बेतिया, सिवान, कटिहार, सुपौल, बेगूसराय, अररिया, सहरसा, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, खगड़िया और कटिहार के लोग उठा सकते हैं। यहां के किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार मछली पालन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट http://fisheries.bihar.gov.in पर 18 अक्टूबर से पहले आवेदन करना होगा।
इस योजना के बारे में इससे अधिक जानकारी जानने के लिए आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://fisheries.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं… या फिर हेल्पलाइन नंबर 15545 या 18003456268 पर कॉल कर अपने सभी सवालों के जवाब जान सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024