Electric Car: टाटा ने लॉन्च किया सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज मे 315 Km की माइलेज, जाने कीमत

Cheapest electric car in India: पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों (Petrol-Diesel Price Today) के बीच देश के तमाम हिस्सों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति लोगों के बीच रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कड़ी में टाटा मोटर्स कंपनी ने अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबैक टाटा टियागो इलेक्ट्रिक वर्जन (Tata Tiago EV) को लांच कर दिया है। बता दे इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए (Tata Tiago EV Price) है। यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक कार में आपको सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज मिल रही है। इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर 2022 से शुरू हो जाएगी और जनवरी 2023 से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

लॉन्च हुआ Tata Tiago EV कार

ऑटो सेक्टर में पहले से ही कई कार निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच कर धमाल मचा रही है। इस लिस्ट में टाटा कंपनी के कुछ ब्रांड पहले से लीड कर रहे हैं, जिसमें टाटा नेक्सॉन EV और टाटा टिगोर EV जैसे मॉडल का नाम शामिल है। टाटा टियागो सेगमेंट में भारत की पहली प्रीमियम हैचबैक गई है। बता दे Tata Tiago EV की बैटरी को डीसी फास्ट चार्जर से 80% चार्ज होने में 57 मिनट का समय लगता है।

Tata Tiago EV

क्या है Tata Tiago EV के फीचर्स

बता दे कि Tata Tiago EV कार में आपकों 8 स्पीकर सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक ORVMs के साथ-साथ कुछ ऐसे बहुत फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी द्वारा किए गए दावों के मुताबिक Tata Tiago EV भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक है। साथ ही इस कार में आपकों 1,60,000 km तक बैटरी और मोटर वॉरंटी भी साथ में मिलती है।

Tata Tiago EV में आपको दो ड्राइविंग मोड भी मिलते है। इस कार की सबसे खास बात ये हैं कि ये 0 से 60 kmph की स्पीड के लिए 5.7 सेकेंड का समय लेती है। टाटा ईवी के एक्जिस्टिंग यूजर्स के लिए टियागो ईवी की पहली 10,000 बुकिंग में से 2000 यूनिट रिजर्व रहेगी।

Tata Tiago EV

आने वाले 4 सालों में 10 EV लॉन्च कर सकती है टाटा

मीडिया रिपोर्ट के मुकाबिक टाटा कंपनी आने वाले 4 सालों में 10 बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। दरअसल कंपनी की ओर से 76वीं एनुअल रिपोर्ट में शेयर होल्डर्स को संबोधित करते हुए चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा था कि- भारत में हमारे पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की पहुंच अब इस साल दोगुनी होकर 2% हो गई है।

आगे उन्होंने ये कहा था कि हम आने वाले सालों में तेजी से वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे में साल 2025 तक टाटा मोटर्स के पास 10 नए EV व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। टाटा ग्रुप भारत और उसके बाहर सेल और बैटरी निर्माण में साझेदारी तलाशने के अलावा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने पर भी आने वाले समय में निवेश की प्लानिंग कर रहा है।

Kavita Tiwari