आमिर खान की बेटी आइरा खान (Aamir Khan Daughter Ira Khan) ने सगाई कर ली है, जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। आइरा खान ने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Ira Khan And Nupur Shikhare) संग काफी फिल्मी अंदाज में सगाई (Ira Khan And Nupur Shikhare Engagement) की है। दरअसल एक इवेंट के दौरान नूपुर ने इरा खान को प्रपोज किया, जिसके बाद उन्होंने हां कर दी। आइरा की हां के साथ ही नूपुर ने उन्हें अंगूठी पहनाई और इसके बाद दोनों एक-दूसरे को किस करते भी नजर आए।
आइरा खान ने की नूपुर शिखरे संग सगाई
आमिर खान की लाडली आइरा खान और नूपुर शिखरे की सगाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद बॉलीवुड स्लैब्स से लेकर उनके फैंस सभी लोग उन्हें सगाई की बधाइयां दे रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक सवाल भी ट्रेंड कर रहा है कि- आखिर नूपुर शिखरे कौन है (Who is Nupur Shikhare), जो जल्द ही आमिर खान के एकलौते दामाद बनने वाले हैं।
कौन है नूपुर शिखरे?
आमिर खान के होने वाले दामाद नूपुर शेखर एक फिटनेस ट्रेनर है। उन्होंने Fitnessism से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। नूपुर शिखरे एक फिटनेस एक्सपर्ट होने के साथ-साथ कंस्लटेंट के रूप में भी काफी मशहूर है। खास बात यह है कि वह काफी लंबे समय से आइरा को भी ट्रेन कर रहे थे। बता दें कि आइरा खान के पिता और बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के ट्रेनर भी नूपुर शिखरे ही है। आइरा खान और आमिर खान के अलावा नूपुर शिखरे बॉलीवुड की कई और दूसरी हस्तियों के फिटनेस ट्रेनर भी रह चुके हैं। इस लिस्ट में सुष्मिता सेन का नाम भी शामिल है।
आइरा खान और नूपुर शिखरे की लव स्टोरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 के लॉकडाउन के दौरान आइरा ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया था। इस दौरान अपने पापा आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे से वह मिली, जिन्होंने उनकी ट्रेनिंग शुरू की। ट्रेनिंग के दौरान ही नूपुर और आयरा के बीच नजदीकियां बढ़ी और बाद में दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। बता दे नूपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर होने के साथ-साथ डांसर भी हैं। उन्होंने अपने अब तक के कई डांस वीडियो को अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है।
इरा खान ने साल 2021 में पहली बार नूपुर शिखरे संग अपने रिश्ते पर इस इंस्टाग्राम के जरिए ऑफिशल मोहर लगाई थी। तब से अब तक दोनों कई बार अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया के जरिए कर चुके हैं। वहीं कई बार आइरा नूपुर को अपना ड्रीम बॉय भी बता चुकी है। साथ ही दोनों की कई कोजी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर कई बार वायरल हो चुकी है।
दोनों की फैमली भी है शादी के लिए राजी
नूपुर शिखरे और आइरा खान एक दूसरे के परिवार के भी बेहद करीब है। कहा जाता है कि साल 2020 में आमिर खान और किरण राव की वेडिंग एनिवर्सरी पर भी दोनों एक साथ नजर आए थे। इतना ही नहीं आइरा की कजिन की शादी की रस्मों में भी दोनों को एक साथ देखा गए थे। साथ ही बीते साल क्रिसमस डे के सेलिब्रेशन पर भी नूपुर शिखरे, आमिर खान और आइरा खान एक साथ नजर आये थे । खास बात ये थी कि इस दौरान क्रिसमस सेलिब्रेशन पर सभी सेम आउटफिट मैंचिग के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते दिखे थे।
वायरल हुई थी आइरा-नुपुर की पूल इंटीमेट तस्वीरें
इसके अलावा आइरा खान के 25 वें जन्मदिन पर भी नूपुर शिखरे को उनके परिवार के साथ पूल पार्टी में एंजॉय करते देखा गया था। इस दौरान आइरा भी अपने मंगेतर की मां के बेहद करीब नजर आई थी। साथ ही कई बार आइरा को उनकी मां के साथ साड़ी में पोज देते भी देखा जा चुका है।
ऐसे में यह तो साफ है कि दोनों के रिश्ते के साथ-साथ अब दोनों के परिवार भी मिल चुके हैं और जल्द ही नूपुर शिखरे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के इकलौते दामाद बन जाएंगे। दोनों की सगाई का वीडियो सामने आने के बाद फैंस को दोनों की ऑफिशियल इंगेजमेंट और शादी की अनाइंसमेंट का इंतजार है।