केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सड़कों पर गलत तरीके से पार्क (Wrong Parking Fine) होने वाली कार, बाइक, स्कूटर और ऑटो को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब से अगर सड़कों पर गलत तरीके से व्हीकल पार्क किए जाते हैं और उनसे लंबा जाम लगता है, तो इसके लिए वाहन मालिक को हर्जाना भरना पड़ेगा।
गलत तरीके से पार्ककी गाड़ी तो देना होगा जुर्माना
नितिन गडकरी ने इस दौरान ऐलान करते हुए कहा कि यदि कोई सड़क पर गलत तरीके से पार्क किए गए व्हीकल की तस्वीर भेजता है, तो उसे ₹500 का इनाम दिया जाएगा। इतना ही नहीं गलत तरीके से अपने वाहन को पार करने वाले वाहन मालिक से इसके लिए हर्जाना भी वसूला जाएगा। नितिन गडकरी ने अपने इस ऐलान के साथ सबको चौंका दिया है। मालूम हो कि कार बाइक समेत अन्य दूसरे ड्राइवर के लिए सरकार इस नियम को जल्द लाने की प्लानिंग कर रही है।
लंबे जाम और हादसों ने मिलेगी निजात
नितिन गडकरी ने इस दौरान बताया कि व्हीकल पार्किंग के इस नियम को सुनने के बाद हर कोई आश्चर्य जाता रहा है, लेकिन इसके लागू होने के बाद शहरों में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। इतना ही नहीं गलत तरीके से व्हीकल को पार करने के कारण होने वाले हादसों में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि गलत तरीके से पार्क किये जाने वाले व्हीकल के मालिकों से उनकी इस गलती के लिए 1000 रुपए का जुर्माना भी वसूला जाएगा।
तस्वीर भेजने पर मिलेगा ₹500 का इनाम
नितिन गडकरी ने ये ऐलान एक कार्यक्रम के दौरान किया। इस दौरान उन्होंने कानून का पालन ना करने और गलत तरीके से वाहन को पार्क करने वालों को लेकर यह फरमान सुनाया है। उन्होंने कहा- मैं एक कानून लाने वाला हूं, उसके मुताबिक जो भी सड़क पर गलत तरीके से वाहन पार्क करेगा उस पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा उस गलत तरीके से पाक वाहन की तस्वीर भेजने वाले को ₹500 का इनाम भी दिया जाएगा।
नितिन गडकरी ने इस दौरान यह भी कहा कि लोग जमीन खरीदते हैं और इस पर अपना घर भी बना लेते हैं, लेकिन वह अपने वाहन की पार्किंग के बारे में नहीं सोचते। करोड़ों का घर बनाने के बाद भी अपने वाहन को सड़क पर पार्क कर देते हैं। उनकी इस हरकत के कारण दूसरे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024