Bihar Higher Education: बिहार के सवा दो सौ करोड़ समृद्धि डिग्री कॉलेज के हजारों शिक्षकों और कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल ऐसा इसलिए है क्योंकि राज्य सरकार अब महाविद्यालयों को बच्चों को प्रदर्शन के आधार पर देने वाली अनुदान योजना को पूरी तरह से ऑनलाइन मोड़ पर लाने की कवायद में जुट गई है। इस मामले पर नीतिगत निर्णय सरकार की ओर से लिया जा चुका है। साथ ही ऑनलाइन पोर्टल भी बनकर तैयार हो गया है और एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी इसके लिए किया जा चुका है। शीघ्र ही अनुदान के लिए वित्त रहित डिग्री कॉलेज से आवेदन लिए जाएंगे। वहीं इस मामले पर उच्च शिक्षा निदेशालय इसके पूर्व की तैयारियों को विश्वविद्यालय के सहयोग से अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
ऑनलाइन होगी डिग्री कॉलेजों के अनुदान की व्यवस्था
इस पूरे मामले की जानकारी साझा करते हुए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने सोमवार को बताया कि- शैक्षणिक स्तर पर 2015 से 2018, 2016 से 2019 और 2017 से 2020 एवं उसके बाद के लिए अनुदान की ऑनलाइन व्यवस्था जल्द लागू होगी। इसके लिए समृद्ध डिग्री कॉलेज से ऑनलाइन आवेदन भी मांगे जाएंगे। वित्त रहित डिग्री कॉलेज को आधिकारिक वेबसाइट http://education.bih.nic.in के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
बता दे इस मामले पर सोमवार को ही उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने मगध विश्वविद्यालय वीकेवीएस आरा, बीआरए बिहार, जेपी छपरा, एलएनएमयू, बीएन मंडल, टीएमबी और केएसडी दरभंगा विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन आवेदन के लिए महाविद्यालयों के लिए निर्धारित जिस कोड का इस्तेमाल किया जाना है, उसे प्राप्त करने के लिए अधिकृत व्यक्ति को निदेशालय उस कोड को भेजने के लिए कहा है।
बता दें इससे पहले 23 अगस्त को ही उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी विश्वविद्यालयों को इस नई व्यवस्था से अवगत करा दिया था। साथ ही तमाम महाविद्यालयों के प्रिंसिपल का मोबाइल नंबर भेजने को कहा गया था, ताकि उन्हें उनके महाविद्यालय का कोड नंबर दिया जा सके और साथ ही हर कॉलेज का पासवर्ड भी तैयार किया जा सके।
2008 से लागू है वित्त रहित अनुदान योजना
गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा साल 2008 में वित्त रहित शिक्षा नीति की समाप्ति करते हुए समृद्ध डिग्री कॉलेज के लिए उनके उत्तीर्ण विद्यार्थियों के रिजल्ट के आधार पर उन्हें ग्रांट देने की योजना बनाई गई थी। साथ ही सत्र 2005 से 2008 तक महाविद्यालय को अनुदान मिलने लगा था। हालांकि इसकी व्यवस्था साल 2015 से 2018 को लागू हुई थी।
किस रैक के छात्र को मिलती है कितनी अनुदान राशी
सरकार द्वारा दी जाने वाली इस अनुदान सहायता राशि में प्रदर्शन के आधार पर व्यवस्था को लागू किया गया है, जिसके मुताबिक स्नातक रिजल्ट में फर्स्ट डिवीजन लाने वाले छात्र पर ₹8500, सेकंड डिवीजन लाने वाले छात्र पर ₹8000, जबकि थर्ड डिवीजन लाने वाले पर कॉलेज प्रबंधन को ₹7500 की अनुदान सहायता सरकार की ओर से दी जाती हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024