electric vehicle safety tips: देशभर में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में सिर्फ कारों की ही नहीं, बल्कि टू व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांगों में भी काफी तेजी दर्ज की गई है। हाल ही में कई व्हीकल निर्माता कंपनियों ने मार्केट में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिसे लेकर लोगों के बीच रुझान तो देखने को मिल रहा है, लेकिन साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में आग लगने की घटनाएं ग्राहकों के मन में सवाल भी खड़े कर रही है… और डरा भी रही है। ऐसे में आइए आज हम आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल के कुछ सेफ्टी नियमों (Electric Vehicle Safety Tips) के बारे में बताते हैं…
बैटरी हीट
अगर आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी सामान्य से ज्यादा गर्म हो रही है, तो तुरंत उसे जरूर बदलवायें, क्योंकि ओवरहीटिंग ही बैटरी में आग लगने की सबसे पहली वजह बनती है।
ओवरलोडिंग
मार्केट में मौजूद ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर हल्के वजन के होते हैं। ऐसे में उनकी लोडिंग क्षमता पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर और बाइक की क्षमता में काफी कम होती है। अगर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्षमता से अधिक वजन अपने स्कूटर पर लादते हैं, तो इससे मोटर और बैटरी पर एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ता है और इसके साथ ही उसमें शॉर्ट सर्किट होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है।
ओरिजिनल चार्जर और बैटरी का करें इस्तेमाल
किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर में इस्तेमाल होने वाली बैटरी और उसके चार्जर को हमेशा सर्टिफाइड कंपनी से ही खरीदें, क्योंकि ओरिजिनल ही आपकी सेफ्टी की सुरक्षा रखते है। भूल कर भी किसी स्कूटर में लोकल चार्जर या बैटरी का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि इससे आग लगने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी को चार्ज करने का सही समय क्या है
किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के तुरंत बाद उसे कभी भी चार्जिंग पर ना लगाएं, क्योंकि उस वक्त उसकी बैटरी पहले से गर्म होती है और गर्म बैटरी में चार्जिंग लगाने पर बैटरी में आग लगने की संभावनाएं और बैटरी के फटने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए घर आने के बाद स्कूटर की बैटरी के ठंडा होने के बाद ही उसे चार्जिंग पर लगाएं।
बैटरी चार्जिंग
एक बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि जब भी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी को चार्ज पर लगाए तो कोशिश करें कि उसे स्कूटर से अलग कर हवादार जगह पर रखकर ही चार्ज करें, क्योंकि चार्जिंग के दौरान पैदा होने वाली गर्माहट हवादार जगह के चलते ओवरहिट में नहीं बदलेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024