बिहार सरकार दे रही अब घर बैठे जमीन का नक्शा, बस करे ऑर्डर पहुँच जाएगा घर, देखें पूरी डिटेल

बिहार सरकार जल्द ही राज्य के तमाम जिलों में नक्शा व्यवस्था  की शुरुआत करने वाली है, जिसके मद्देनजर अब आप घर बैठे बिहार के गांव, मौजों और कस्बों का नक्शा ऑनलाइन मंगा सकेंगे। खास बात यह है कि ऑनलाइन नक्शा व्यवस्था  को शुरू करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है। इस मामले में मंगलवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने इसकी विधिवत शुरुआत कर दी है।

अब ऑनलाइन मिलेगा बिहार के हर कोने का नक्शा

बिहार के तमाम गांव जिलों और कस्बों का नक्शा ऑनलाइन लेने के लिए आपको निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट http://dirs.bihar.gov.in पर जाकर डोर स्टेप डिलीवरी आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप मिल रहे निर्देशों का पालन करते हुए अपने मौजे के नक्शे का ऑर्डर उसकी ऑनलाइन पेमेंट कर घर मंगा सकते हैं। एक प्लॉट  का नक्शा ऑनलाइन मंगाने के लिए ₹285 का भुगतान करना होगा। बता दे इसमें कंटेनर का शुल्क और डाक वह भी शामिल है। एक बार में एक कंटेनर में 5 सीट का आर्डर किया जा सकता है।

यहां से करें ऑनलाइन नक्शा ऑर्डर

खास बात यह है कि आपके द्वारा आर्डर किए गए नक्शे को कोई क्षति न पहुंचे, इसके लिए उसे कूट के गोल और मजबूत डिब्बे में पैक करके भेजा जाता है। डोर स्टेप डिलीवरी के लिए भारतीय डाक से एमओयू साइन किया गया है। इस मामले में डिलीवरी में स्पीड पोस्ट सेवा की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। बता दे इस एमओयू के मद्देनजर 5 लाख बारकोड का आवंटन डाक विभाग द्वारा बिहार सर्वेक्षण कार्यालय गुलजारबाग को किया जा चुका है। हर एक कंटेनर पर बारकोड जनरेटर स्टीकर जरूर लगाया जाएगा।

कितना लगेगा डाक शुल्क

मालूम हो कि डाक शुल्क नक्शे के वजन के आधार पर तय किया जाएगा। एक कंटेनर की कीमत ₹35 निर्धारित की गई है और एक कंटेनर में अधिकतम 5 नक्शे पैक किए जा सकते हैं। तीन नक्शे समेत कंटेनर का डाक शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है, जबकि 3 से ज्यादा नक्शों का डाक शुल्क ₹150 तय किया गया है।

ऑनलाइन नक्शे के लिए कैशे करें भुगतान

बात इसके भुगतान की करें तो बता दें कि आप इसका भुगतान payment gateway के जरिए कर सकते हैं। सभी प्रमुख बैंक पहले से ही इस सुविधा से जुड़े हुए हैं। भुगतान सभी प्रमुख बैंकों के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है। साथ ही यह भी बता दें कि इसके लिए बैंक से कोई अलग चार्ज नहीं लिया जा रहा है। इसलिए आप बैंक को इसके लिए कोई अलग से चार्ज प्रोवाइड ना करें। साथ ही सिक्योरिटी ऑडिट भी हो चुका है। भुगतान के साथ ही कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्त रसीद आपको मिल जाएगी, जिसे आप फ्यूचर के लिए सेव कर सकते हैं।

अब नक्शे के लिए नहीं लगानी होगी लंबी लाइन

बता दे मौजूदा समय में नक्शे के लिए बिहारवासी गुलजार बाग स्थित बिहार सर्वेक्षण कार्यालय जाते हैं। कभी-कभी यहां काफी भीड़ हो जाती है और काउंटर के सामने लोगों की लंबी कतार लग जाती है, जिस कारण मैप लेने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सर्वेक्षण कार्यालय में एक शीट के लिए 150 रुपए लिए जाते हैं। एक गांव का नक्शा एक शीट का भी हो सकता है और एक से अधिक शीट का भी… ऐसे में आपको बिहार सर्वेक्षण कार्यालय से जाकर गांव का नक्शा लेना ज्यादा महंगा पड़ता है।

वही अब इस बदले हुए नियम के साथ आप बिहार सर्वेक्षण कार्यालय में उपलब्ध कुल 1,35,865 नक्शों को ऑनलाइन ही मंगवा सकते हैं। इसमें सबसे ज्यादा 73,086 नक्शे कैडेस्ट्रेल सर्वे से जुड़े हुए हैं। वही रिवीजन सर्वे में संबंधित नक्शों की संख्या 49,711 है, जबकि चकबंदी के नक्शों की कुल संख्या 7821 है।

Kavita Tiwari