LED Bulb Business: कैसे शुरु करें LED बल्ब का कारोबार, जाने लागत से लेकर प्रॉफिट तक सब कुछ

led bulb ka business: प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोग अक्सर बिजनेस प्लान (Best Business Plan) के बारे में सोचते हैं। ऐसे में उनके दिमाग में यह सवाल कई बार आता है कि ऐसा कौन सा बिजनेस शुरू करें, जिसमें कम लागत के साथ उन्हें बेहतर प्रॉफिट (Best Return Business Plan) मिल सके। बेहतर प्रॉफिट रिटर्न के लिए वह इंटरनेट पर कई तरह के बिजनेस प्लान को भी तलाशते हैं। ऐसे में आइए आज हम आपको कुछ ऐसे कम बजट के बिजनेस प्लान के बारे में बताते हैं, जिसमें निवेश कर आप बंपर कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस प्लान का नाम है- एलईडी बल्ब (LED Bulb Plant Business)…

सस्ता और बेहतर है एलईडी बल्ब का कारोबार (LED Bulb Business)

एलईडी बल्ब की डिमांड आज देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के तमाम देशों में है। दुनिया भर में तेजी से बढ़ती डिमांड के साथ अब सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि गांव में भी एलईडी बल्ब की खपत बढ़ने लगी है। ऐसे में एलईडी बल्ब को बनाने का बिजनेस एक बेहतर विकल्प बन सकता है। खास बात यह है कि यह बिजली की कम खपत लेता है, जिससे बिजली का बिल भी काम आता है और यही वजह है कि लोग अपने घरों में एलईडी बल्ब लगाना पसंद करते हैं।

कांच बल्ब की तुलना में बेहतर है एलईडी बल्ब

एलईडी बल्ब की रोशनी में घर का हर कोना चमकने लगता है। प्लास्टिक से तैयार होने वाले एलईडी बल्ब दूसरे कांच के बल्ब के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ होते हैं और यह जल्दी खराब भी नहीं होते। ऐसे में यही वजह है कि लोग एलईडी बल्ब को कांच के बल्बों की तुलना में ज्यादा पसंद करते हैं।

कैसे शुरु किया जा सकता है LED बल्ब का कारोबार (How To Start LED Bulb Business)

  • एलईडी बल्ब को बनाने य इसके बिजनेस की करें तो बता दें कि एलईडी बल्ब को बनाने के समय कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए।
  • सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थानों से इसकी ट्रेनिंग लेना बहुत जरूरी होता है।
  • एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनियां भी इसको लेकर अपनी शर्तों के आधार पर ही ट्रेनिंग देती है। इसकी ट्रेनिंग के प्रोटोकॉल और थ्योरी दोनों की जानकारी होना जरूरी है।
  • एलईडी बल्ब को बनाने के दौरान इसकी हर बारीकी का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।
  • प्लांट में एलईडी बल्ब को तैयार करने में 40 से ₹50 का खर्च आता है। वही मार्केट में यह एलईडी बल्ब 80 से ₹100 में बिक जाते हैं। ऐसे में एलईडी बल्ब पर सीधे तौर पर दुगना होता है।
  • उदाहरण के तौर पर अगर आप 1 दिन में 100 एलईडी बल्ब बनाते हैं, तो आप 4 से 5 हजार रुपये की इनकम हर दिन में कर सकते हैं। आप चाहे तो धीरे-धीरे अपने इस बिजनेस के दायरे को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
  • इस बिजनेस के लिए सरकार की तरफ से भी आप को सब्सिडी दी जाती है। सरकार से मिलने वाली सब्सिडी का अगर आप इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो आप महज 50 हजार रुपये में भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
Kavita Tiwari