अक्सर लोगों को यह कहते सुना जाता है कि बाइक के मुकाबले स्कूटर चलाना ज्यादा आसान और सुरक्षित लगता है और यही वजह है कि वह बाइक की जगह स्कूटर का चयन करते हैं। तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं कि स्कूटर माइलेज (Scooter Mileage) के मामले में बाइक से काफी पीछे होते है। ऐसे में जो स्कूटर का चयन इसलिए नहीं करते क्योंकि स्कूटर में बेहतर माइलेज (Best Mileage Scooter In Inda) नहीं मिलती है, तो बता दें कि मार्केट में हाल ही में यामाहा कंपनी (Yamaha Company Scooter) का एक ऐसा स्कूटर आया है, जिसने रियल वर्ल्ड टेस्टिंग में 100kmpl से ज्यादा माइलेज (Yamaha 125cc Scooter Mileage) देकर सभी को हैरान कर दिया है। खास बात यह है कि इसकी कीमत (Yamaha 125cc Scooter Price) भी आपके बजट में फिट होगी।।
Yamaha 125cc Scooter की माइलेज कितनी है
देश की दोपहिया निर्माता कंपनी यामहा ने अपने ग्राहकों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए हाल ही में माइलेज चैलेंज एक्टिविटी टेस्ट का आयोजन किया था। इस दौरान कंपनी की ओर से अपनी यामाहा 125cc हाइब्रिड स्कूटर की माइलेज टेस्टिंग की गई। मालूम हो कि Yamaha के 125cc हाइब्रिड स्कूटर मॉडल रेंज में Fascino 125 Fi Hybrid, Ray ZR 125 Fi Hybrid और Street Rally 125 Fi Hybrid का नाम भी शामिल हैं।
Yamaha 125cc Scooter की कीमत कितनी है
मालूम हो कि यामाहा Fascino 125 Fi Hybrid की कीमत 76,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं हाल ही में हुए माइलेड टेस्ट चैलेंज में यामाहा के 100 से अधिक ग्राहकों ने भाग लिया। यामाहा के हाइब्रिड स्कूटर्स ने इस चैलेंज एक्टिविटी के दौरान 106.89 km/l तक का माइलेज दिया है। बता दें यह किसी स्कूटर द्वारा दिया जाने वाला बेस्ट माइलेज है।
कैसा रहा Yamaha 125cc Scooter का माइलेज टेस्ट
माइलेज टेस्ट चैलेंज के दौरान प्रतिभागियों को 30 किलोमीटर का सफर तय करना था। उनका यह सफर सिटी ट्रैफिक, उतार-चढ़ाव और खुली सड़कों से मिलाजुला हुआ था। इससे ना सिर्फ उनकी माइलेज का टेस्ट हुआ, बल्कि साथ ही स्कूटर के स्पेसिफिकेशन, ब्रेकिंग, स्ट्रिंग, पिक अप और रफ्तार समेत कई दूसरी चीजों की टेस्टिंग भी की गई। माइलेज चैलेंज एक्टिविटी के मामले में प्रतिभागियों द्वारा दी गई एक ब्रीफिंग के बाद सभी में फ्यूल भरा गया और फिर सफर पर भेजा गया।
कौन सा स्कूटर देता है सबसे बेस्ट माइलेज
इस माइलेज टेस्ट के बाद ये साफ हो गया कि सबसे ज्यादा माइलेज कौन सा स्कूटर दे रहा है। साथ ही बेस्ट माइलेज पाने वाले राइडर्स को उपहार और सर्टिफिकेट भी दिया गया है। देखें विजेताओं की लिस्ट-
- रिया -106.89 kmpl
- जॉनसन थॉमस – 106 kmpl
- अवनि – 104.27 kmpl
- जनेशो – 101.29 kmpl
- मनु – 97.53kmpl
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024