Mukesh Ambani को मिलती है हाई लेवल सुरक्षा, 55 कमांडो पर हर महीने होते है लाखों खर्च, जाने SC ने क्या दिया आदेश

देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस ग्रुप इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ा आदेश जारी किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को दी जाने वाली सुरक्षा (Ambani Family Security Guards) को लेकर एक नया फैसला सुनाते हुए कहा है कि उनकी सुरक्षा (Mukesh Ambani Security Guards) और उस पर होने वाले खर्च को फिलहाल जारी रखा जाएगा। कोर्ट की ओर से कहा गया कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की ओर से उन्हें मिलने वाली सुरक्षा आगे भी जारी रहेगी।

मुकेश अंबानी की सुरक्षा को लेकर SC का आदेश

रिलायंस कंपनी के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी की सुरक्षा के मामले में सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमन, न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की खंडपीठ ने आदेश जारी किया। बता दें इस खंडपीठ ने जनहित याचिका पर त्रिपुरा हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की याचिका को स्वीकार करते हुए केंद्र को मुकेश अंबानी और उनके परिवार को दी जाने वाली सुरक्षा को जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

याचिका पर सुनवाई के बाद दिए आदेश

गौरतलब है कि त्रिपुरा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें मुकेश अंबानी और उनके परिवार को मिलने वाली सुरक्षा को लेकर आपत्ति जताई गई थी। त्रिपुरा कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से वह सारे दस्तावेज मांगे थे, जिनके आधार पर केंद्र मुकेश अंबानी को सुरक्षा मुहैया कराती है।

इस दौरान त्रिपुर कोर्ट के एक फैसले के खिलाफ जाते हुए केंद्र सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और साथ ही अपना पक्ष भी रखा था। वहीं अब कोर्ट ने अंबानी परिवार की सुरक्षा को जारी करने के निर्देश दे दिए हैं।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  मुकेश अंबानी ने लंदन में खरीदा आलीशान महल, इस नए मकान मे जल्द हो सकते हैं शिफ्ट !

मुकेश अंबानी की सुरक्षा में तानात रहते है 55 कमांडो

बता दे मुकेश अंबानी सहित उनके परिवार के लोगों को सरकार की ओर से Z+ सिक्योरिटी दी गई है। उनकी सुरक्षा में कुल 55 कमांडो हर वक्त मौजूद रहते हैं। बता दें इन सिक्योरिटी गार्ड में 10 नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के स्तर के कमांडो भी तैनात रहते हैं ।उनकी सिक्योरिटी टीम में कुल सीआरपीएफ के 25 कमांडो को शामिल किया जाता है। सीआरपीएफ कमांडो के अलावा अंबानी परिवार की सिक्योरिटी में ड्राइवर गार्ड, सिक्योरिटी ऑफिसर और पर्सनल गार्ड्स भी शामिल होते हैं।

कितना है मुकेश अंबानी की सुरक्षा का खर्च

अंबानी परिवार की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों पर हर महीने 15 से 16 लाख रुपए खर्च होते हैं। बता दे मुकेश अंबानी बुलेट प्रूफ बीएमडब्ल्यू या मर्सिडीज जैसी गाड़ियों में चलते हैं। अंबानी और उनके परिवार को मिलने वाली सिक्योरिटी के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज की जामनगर स्थित रिफाइनरी की भी सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को सौंपा जाता है। इस रिफाइनरी की सुरक्षा पर रिलायंस कंपनी हर महीने ₹3400000 खर्च करती है।

इजराइल से ट्रेनिंग लेकर आये है मुकेश अंबानी की सुरक्षा गार्ड

बता दे मुकेश अंबानी को सरकार की ओर से जेड प्लस सिक्योरिटी सुरक्षा दी जाती है, जिसमें 55 से 60 कमांडो की तैनाती की जाती है। यह 55 कमांडो 24 घंटे मुकेश अंबानी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। जेड प्लस सुरक्षा के साथ उन्होंने पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड भी रखे हैं, जिनकी संख्या 20 के करीब है। खास बात यह है कि यह सभी सुरक्षा गार्ड बिना हथियारों के होते हैं, लेकिन इन्हें खास तरह की ट्रेनिंग दी गई होती है। बता दे अंबानी के सुरक्षा गार्ड्स इजराइल स्थित सिक्योरिटी फॉर्म से ट्रेनिंग हासिल किए हुए हैं।

Also Read:  संपत्ति में मुकेश अंबानी के करीब पहुंचे गौतम अडानी, जानिए क्या है उनकी नेटवर्थ

अपनी सुरक्षा का खर्च खुद उठाते है मुकेश अंबानी

जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी देश के पहले और इकलौते ऐसे बिजनेसमैन हैं, जिन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है। मुकेश अंबानी को सरकार की ओर से मिली जेड प्लस सिक्योरिटी का खर्चा खुद उठाते हैं। वह अपनी सुरक्षा पर हर महीने 15 से 20 लाख रुपए खर्च करते हैं।

Share on