Bajaj ने बंद कर दी इस धांसू बाइक की बिक्री! 180cc इंजन के साथ स्पोर्ट्स बाइक का लुक

बजाज कंपनी के बाइक प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक बजाज कंपनी ने अपनी बाइक Bajaj Pulsar 180cc को बंद करने का फैसला किया है। हालांकि कंपनी की ओर से इस बाइक को बंद करने को लेकर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। ऐसे में Bajaj Pulsar 180cc को बंद करने की वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है। वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मार्केट में इस बाइक की मांग कम होने को इसका कारण बताया जा रहा है।

क्यों बंद हुई Bajaj Pulsar 180cc बाइक?

बजाज कंपनी की ओर से Bajaj Pulsar 180cc के बंद करने के कारणों को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। वही रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले कुछ समय में Bajaj Pulsar 180cc मोटरसाइकिल की सेल लगातार कम हो रही थी। यही वजह मानी जा रही है कि कंपनी ने इस बाइक को बंद करने का फैसला किया है। वहीं बजाज कंपनी अपने नए मॉडल की बाइक लांच करने की तैयारी भी कर रही है।

Bajaj Pulsar 180cc

Bajaj Pulsar 180cc के फीचर्स और कीमत

बजाज कंपनी की Bajaj Pulsar 180cc के इंजन की अगर बात करें तो बता दे यह है 8500rpm पर 17hp की पावर और 6500rpm पर 14.2Nm की पीक टार्क जनरेट करता है। वही इस बाइक की कीमत ₹85000 से 1.17 लाख रुपए के बीच की बताई जा रही है। बता दे मार्केट में यह कार कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।

इसके साथ ही बात इस कार के फीचर की करें तो बता दे इसमें LED DRLS के साथ एक Halogen Handlamp, कोणीय शीशा, Clip On Handlebar, Split-Type Seats के साथ-साथ ग्रैब रेल भी दी गई है। साथ ही बाइक को स्पेशल लुक देने के लिए इसे कई और शानदार फीचर्स के साथ ब्लू बैकलाइट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी यूज़ किया गया है।

साल 2019 में भी किया था बंद

बता दे इससे पहले भी साल 2019 में Pulsar 180CC Model को पहली बार बंद कर दिया गया था। हालांकि बाद में इसको रिप्लेस करते हुए नए तरीके से180F में इसे लॉन्च किया गया और इसके बाद फरवरी 2021 में फिर से बजाज इसे 180F की जगह पर Pulsar 180 के नाम से लॉन्च किया गया, लेकिन अब एक बार फिर कंपनी ने Pulsar 180सीसी को भी बंद कर करने का फैसला किया है। इसके साथ ही कंपनी अपनी नई बाइक को जल्द ही लॉन्च भी कर सकती है।

Kavita Tiwari