Maruti Alto K10 के सभी वेरियंट्स की कम्प्लीट प्राइस लिस्ट, देखें कौन आपके बजट मे बैठ रहा फिट

Maruti Alto K10 Variants: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कंपनी ने हाल ही में अपनी नई जनरेशन अल्टो k10 कार को लॉन्च किया है। खास बात यह है कि मारुति सुजुकी की यह नई जनरेशन अल्टो k10 कार एंट्री लेवल सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार (India Best Selling Car) के तौर पर लोगों को काफी पसंद आ रही है। अगर आप भी गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आइए हम आपको मारुति सुजुकी अल्टो k10 (Maruti Suzuki Alto K10 Car) के हर मॉडल की कीमत की जानकारी दें। साथ ही आपको यह भी बता दें कि इस कार को आप महज ₹11000 में बुक करा सकते हैं।

मारुति ऑल्टो K10 4 ट्रिम्स में है उपलब्ध

आप भी आज मार्केट में नई कार खरीदने जा रहे हैं तो बता दे मारुति ऑल्टो K10 चार ट्रिम्स एसटीडी, एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई+ के साथ मार्केट में उपल्बध है और नई ऑल्टो K10 में सेलेरियो और एस-प्रेसो जैसी कारों में मिलने वाला 1.0L K10C पेट्रोल इंजन आपको कार में मिल रहा है, जो 65.7hp की पावर जेनरेट करता है। बता दें मारुती K10 का 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स केवल हैचबैक के टॉप-स्पेक VXi और VXi+ ट्रिम्स के साथ आता है।

Maruti Alto K10

कितनी है ऑल्टो K10 की माइलेज

जानकारी के मुताबिक मारुति ऑल्टो K10 मैनुअल वैरिएंट के साथ 24.39 kmpl और ऑटोमेटिक वैरिएंट के साथ 24.90 kmpl की जबरदस्त माइलेज देती है। इसके साथ ही मारुती ऑल्टो K10 छह मोनो टोन कलर ऑप्शन मैटेलिक सिजलिंग रेड, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, पर्ल मेटैलिक अर्थ गोल्ड, मेटैलिक स्पीडी ब्लू और सोल्ड व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपल्बध है।

Maruti Alto K10

मालूम हो कि नई ऑल्टो K10 की सीधी टक्कर Renault Kwid से होती है, जिसकी कीमत 4.64 लाख-5.99 लाख रुपये के बीच है। बहीं बात मारुती की इस नी वेरियंट कार की करे तो बता दें नई ऑल्टो K10 की कीमतें मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (4.25 लाख-5.99 लाख रुपये) और मौजूदा ऑल्टो 800 से ज्यादा बताई जा रही है।

2022 मारुति ऑल्टो K10 की कीमत कितनी है

मारुति सुजुकी नई ऑल्टो के10 के एसटीडी MT वैरिएंट की कीमत 3.99 लाख, LXI एमटी 4.82 लाख, VXI एमटी 4.99 लाख, VXI+ एमटी 5.33 लाख, VXI एटी 5.49 लाख, VXI+ एटी 5.83 लाख है। बता दे इन सभी कीमतों पर ये नई ऑल्टो कारें आपकों दिल्ली में मिलेंगी।

Kavita Tiwari