शेयर मार्केट के बिगबुल के नाम से मशहूर भारत के दिग्गज कारोबारी राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने आज 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। राकेश झुनझुनवाला ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस (Rakesh Jhunjhunwala Death) ली। जानकारी के मुताबिक उन्हें दो-तीन हफ्ते पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। वहीं हाल ही में दुबारा उनकी तबीयत बिगड़ी और इसी दौरान इनका निधन हो गया। राकेश झुनझुनवाला के निधन से स्टॉक मार्केट को एक तगड़ा झटका लगा है।
5000 रुपये से शुरु किया था कारोबार
राकेश झुनझुनवाला ने अपनी कामयाबी की कहानी ₹5000 से शुरू की थी। आज उनके पास हजारों करोड़ों की संपत्ति (Rakesh Jhunjhunwala Net Worth) है, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक लंबा सफर तय किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ 40 हजार करोड रुपए के आसपास है। साल 1985 में मुंबई के दलाल स्ट्रीट में कदम रखने वाले राकेश झुनझुनवाला ने अपने पिता से प्रेरणा लेकर इस कारोबार में एंट्री की थी, लेकिन जब उन्होंने शेयर बाजार में पैसे लगाने का फैसला किया, तो उनके पिता ने पैसे देने से मना कर दिया।
पिता ने दी थी राकेश झुनझुनवाला को बस एक सलाह
राकेश झुनझुनवाला के पिता ने सिर्फ उन्हें पैसे देने से ही मना नहीं किया, बल्कि साथ ही यह भी कह दिया कि इसके लिए वह अपने किसी दोस्त से पैसे लेने की भी कोशिश ना करें। राकेश झुनझुनवाला के पिता ने कहा कि- अगर तुमने स्टॉक मार्केट में उतरने का मन बना लिया है, तो इसके लिए तुम खुद की मेहनत से पैसे कमाओ और उसके बाद स्टॉक मार्केट में अपना पैसा लगाओ।
ये थी राकेश झुनझुनवाला की पहली इन्वेस्टमेंट
राकेश झुनझुनवाला पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। उन्होंने साल 1985 में पहली बार शेयर मार्केट में ₹5000 इन्वेस्ट किए इस दौरान उन्होंने टाटा समूह की कंपनी टाटा टी में 5000 रुपये के शेयर 43 रुपए के हिसाब से खरीदे। 3 महीने में ही टाटा टी के शेयर आसमान की बुलंदियों पर पहुंच गए और तब झुनझुनवाला ने इस शेयर को 143 रुपए के हिसाब से बेच दिया। साल 1986 में राकेश झुनझुनवाला ने 3 महीने में 2.15 लाख रुपए के निवेश पर 5 लाख रुपए का मुनाफा कमाया। ये थी उनकी पहली कामयाबी और यही से शुरु हुआ बिगबुल का सफर…
जब करोड़पति बन गए राकेश झुनझुनवाला
अगले 3 साल में राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट में पैसे लगाकर सीढ़ी-दर-सीढ़ी चढ़ते हुए करोड़पति बन गए। इन 3 सालों में उन्होंने करीब करोड़ों का मुनाफा कमाया। इसके बाद उन्होंने टाटा ग्रुप की एक और कंपनी के शेयर पर दांव लगाया और इसी ने राकेश झुनझुनवाला को स्टॉक मार्केट का बिग बुल बना दिया।
टाइटन के शेयर ने बनाया देश का अमीर शख्स
राकेश झुनझुनवाला ने साल 2003 में टाटा समूह की कंपनी टाइटन में भी पैसा इन्वेस्ट किया। उस वक्त उन्होंने ₹3000 के हिसाब से टाइटन के 6 करोड़ शेयर खरीदे। एक समय झुनझुनवाला के पास टाइटन के करीब 4.5 करोड़ शायर हो गए थे, जिसकी वैल्यू मार्केट में 7000 करोड रुपए के करीब थी।
वही हाल ही में राकेश झुनझुनवाला ने 50 मिलियन डॉलर का निवेश अकासा एयरलाइन में भी किया है। खास बात यह है कि इस एयरलाइन में उनकी पत्नी भी काफी बड़े स्तर की हिस्सेदार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अकासा एयर (Akasa Air) में सबसे बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Wife Rekha Jhunjhunwala) की है। बता दें दोनों के शेयर मिलाकर इस एयरलाइन कंपनी में कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है।मालूम हो कि अकासा एयर ने 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोचि सेवा शुरू कर दी है। वहीं 19 अगस्त से बेंगलुरु-मुंबई और 15 सितंबर से चेन्नई-मुंबई के लिए अपनी सर्विस शुरू करेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024