Rakesh Jhunjhunwala death: स्टॉक मार्केट के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का आज निधन हो गया। बता दे राकेश झुनझुनवाला देश के सबसे अमीर लोगों में से एक थे। स्टॉक मार्केट में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को लाखों लोग फॉलो करते थे। राकेश झुनझुनवाला को बिजनेस जगत में स्टॉक मार्केट का बिगबुल कहा जाता था। भारत के दिग्गज कारोबारियों और शेयर मार्केट के बिगबुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के मुताबिक उन्होंने मुंबई में आज अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें आखिरी बार अकासा एयर के उद्घाटन कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर से देखा गया था।
स्टॉक मार्केट के बिगबुल नहीं रहे
राकेश झुनझुनवाला ने कॉलेज के दिनों में ही शेयर मार्केट में अपने पैसे निवेश करना शुरू कर दिया था। राकेश झुनझुनवाला ने एक बार खुद बताया था कि शुरू में उन्होंने $100 निवेश किए थे। खास बात यह थी कि तब सेंसेक्स इंडेक्स 150 अंक पर था, जो अब 60,000 के स्तर पर पहुंच गया है। राकेश झुनझुनवाला स्टॉक मार्केट के उतार-चढ़ाव को भाप लेने में माहिर थे।
अकासा एयरलाइन में किया है बड़ा इन्वेस्टमेंट
राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बुफेट भी कहा जाता था। शेयर मार्केट में पैसा बनाने के बाद उन्होंने बिगबुल एयरलाइन सेक्टर में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए थे। बता दे उन्होंने नई एयरलाइन कंपनी अकासा के शेयरों में भी काफी बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट किया था। 7 अगस्त को कंपनी ने इस मामले में ऑपरेशन शुरू कर दिया था। मालूम हो कि स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले राकेश झुनझुनवाला के पास आज हजारों करोड़ों रुपए की संपत्ति है।
महज 5000 से शुरू किया था कारोबार
राकेश झुनझुनवाला की सबसे बड़ी काबिलियत यह थी कि आज भले ही वह हजारों करोड़ों के मालिक हो, लेकिन यह सफर उन्होंने महज ₹5000 से शुरू किया था। भारत के सबसे अमीर शख्स के तौर पर गिने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की कमाई का मुख्य जरिया शेयर मार्केट ही था। राकेश झुनझुनवाला का 5 हजार से शुरु हुआ सफर आज हजारों करोड़ों के पार पहुंच चुका है। बता दे आज राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये है।
पत्नी के नाम है उनके सबसे ज्यादा शेयर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अकासा एयर (Akasa Air) में सबसे बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की है। बता दें दोनों के शेयर मिलाकर इस एयरलाइन कंपनी में कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है।मालूम हो कि अकासा एयर ने 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोचि सेवा शुरू कर दी है। वहीं 19 अगस्त से बेंगलुरु-मुंबई और 15 सितंबर से चेन्नई-मुंबई के लिए अपनी सर्विस शुरू करेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024