बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन टूट गया है। मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई सांसदों और विधायकों की बैठक में इसकी फाइनल घोषणा कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार राज्यपाल फागू सिंह चौहान से भी जल्द मिलने वाले हैं। वहीं अब थोड़ी देर में जदयू नेताओं के साथ मुख्यमंत्री राज्य भवन जाएंगे। राज भवन के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग के जरिए सुरक्षा बढ़ा दी है। दूसरी ओर आरजेडी, कांग्रेस सहित वामदलों ने नीतीश सरकार के समर्थन में अपना पत्र सौंप दिया है।
नीतीश कुमार ही रहेंगे सीएम चेहरा
- महागठबंधन के इस फैसले के बीच कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे। इसके साथ ही आगे का सियासी समीकरण भी तय हो गया है।
- आरजेडी विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव सभी दलों की ओर से समर्थन पत्र सौंपने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वह जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके आवास पर समर्थन पत्र सौंप देंगे। बता दे तेजस्वी यादव करीबन 115 विधायकों का समर्थन पत्र सौपेंगे।
- सूत्रों द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक नई सरकार के गठन से पहले तेजस्वी यादव ने गृह मंत्रालय की कमान मांगी है। बता दे फिलहाल गृह मंत्रालय नीतीश कुमार के पास है।
क्या कहता है महागठबंधन
- लालू यादव की बड़ी बेटी रोहिणी आचार्य ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज तिलक की तैयारी करो, लालटेन धारी आ रहे हैं।
- इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हम पार्टी की ओर से अपना मत जाहिर करते हुए कहा कि हम नीतीश कुमार के साथ हैं और मजबूती से खड़े हैं।
- इसके अलावा जेडीयू के नीरज सिंह ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी ने हमारे नेताओं के खिलाफ साजिश की है। उन्होंने हमारा कद छोटा करने का प्रयास किया गया, हम जल्द ही सब कुछ बताएंगे।
बर्खास्त होंगे बीजेपी कोटे के मंत्री
वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार की कैबिनेट में शामिल बीजेपी कोटे के मंत्रियों को भी बर्खास्त किया जाएगा। राज्यपाल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में भी पत्र सौंप सकते हैं। बता दें नीतीश कैबिनेट में मौजूदा समय में बीजेपी कोटे के 16 मंत्री हैं, जिनमें से 2 डिप्टी सीएम है।
फ्लोर टैस्ट की तैयारी में नीतीश-तेजस्वी
गठबंधन तोड़ने के साथ ही नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट की तैयारी में जुट गई हैं। सूत्रों की मानें तो सभी विधायकों को पटना में अगले 72 घंटे तक रहने के निर्देश दिए गए हैं। जेडीयू के पास बिहार विधानसभा में कुल 45 विधायक है और आरजेडी के 79, जबकि कांग्रेस के 19 विधायक हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि महागठबंधन के जोर से नीतीश कुमार के लिए फ्लोर टेस्ट पास करना मुश्किल नहीं होगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024