क्लीयर हुआ बिहार सीएम को चेहरा! 8-10 माह नीतीश कुमार रहेंगे CM, फिर तेजस्वी को मिलेगी कमान

बदलाव की बयार के साथ बिहार (Bihar) में सीएम का चेहरा अब क्लियर हो गया है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और महागठबंधन के बीच एक बार फिर गठबंधन की रणनीति पर बात बन गई है। हालांकि अभी भी इसके आधिकारिक ऐलान का सभी को इंतजार है। बिहार के नए गठबंधन (Gathbandhan) समीकरण को लेकर अब तक जो बात सामने आई है उसके मुताबिक नई सरकार में नीतीश कुमार अभी भी बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar Chief Minister) रहेंगे, लेकिन कितने महीने इसका फार्मूला तैयार किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो महागठबंधन और जेडीयू के बीच हुए गठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शुरुआत के 8 से 10 महीने तक बिहार के मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगे और उसके बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीएम पद की कमान सौंप दी जाएगी।

खत्म हुआ बिहार में JDU-NDA गठबंधन

सूत्रों की माने तो जेडीयू के निर्णायक नीतीश कुमार फिलहाल मुख्यमंत्री रहेंगे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम की कमान संभालेंगे। हालांकि 8 से 10 महीने बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की कमान आधिकारिक तौर पर तेजस्वी यादव को सौंप देंगे। गठबंधन के आंकड़ों के आधार पर इस फैसले की वजह लोकसभा चुनाव की तैयारी बताई जा रही है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए है। फिलहाल महागठबंधन की सरकार को लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच डील तो पक्की हो गई है, लेकिन आधिकारिक एलान का अभी भी सभी को इंतजार है। इसी के साथ ये भी साफ हो गया है कि बिहार में एनडीए-जेडीयू गठबंधन खत्म हो गया है।

नीतीश की बैठक के बाद सब हुआ साफ

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई में महागठबंधन की बैठक हुई और इस बैठक में गठबंधन के फैसले पर मुहर लग गई। माना जा रहा है कि कुछ ही देर में इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा, जिसके बाद पटना के एक अणे मार्ग और राज्य भवन की सुरक्षा भी बढ़ा दी जाएगी, क्योंकि यहां पर फ्लोर टेस्ट तक पहले विधायकों को रखा जायेगा।

Kavita Tiwari