Bihar Weather Update: बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून हुआ सक्रिय, मूसलाधार बारिश, ठनका गिरने की चेतावनी

दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) ने एक बार फिर से तेज रफ्तार के साथ बिहार (Bihar Weather) में दस्तक दे दी है, जिसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने बिहार में तेज बारिश (Heavy Rain Alert In Bihar) और ठनका को लेकर अलर्ट (Lighting Alert In Bihar) जारी किया है। इस दौरान मौसम विभाग द्वारा अलर्ट (Meteorological Department Alert In Bihar) के साथ-साथ लोगों से घर में रहने की अपील भी की गई है। जानकारी के मुताबिक बिहार में लगभग सभी जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं प्रदेशभर के कई क्षेत्रों में देर रात से लगातार बारिश हो रही है।

बिहार में बिगड़ा मौसम का मिजाज

मालूम हो कि कई जिलों में बिगड़े मौसम के मिजाज के साथ आंधी तूफान को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। बता दे बीते दिनों बिहार में अच्छी बारिश ना होने के कारण खेती करने वाले किसानों से जुड़ी गतिविधियों पर भी व्यापक प्रभाव पड़ा है। यही वजह है कि पर्याप्त पानी ना होने के चलते धान की रोपाई बीते वर्षो की तुलना में काफी कम हो पाई है।

बिहार के तमाम जिलों में मानसून की तेज रफ्तार को लेकर भारतीय मौसम विभाग की ओर से आंधी के साथ-साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने साथ ही ठनका गिरने की चेतावनी भी जारी की है। विभाग के मुताबिक किसानों के लिए बारिश का मौसम अच्छी खबर लेकर आया है। खेती-बाड़ी से जुड़े लोगों को धान रुपाई के लिए बारिश का बड़ी बेसब्री से इंतजार था, क्योकि प्रदेश में काफी लंबे समय से अच्छी बारिश नहीं हुई थी।

उफान पर नदियां, बाढ़ का अलर्ट जारी

बता दे बिहार में इस बार बीते सालों के मुकाबले बेहद कम बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राज्य में जून-जुलाई के महीने में सामान्य से 39% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं दूसरी तरफ नेपाल में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते राज्य की कई नदियां उफान पर है, जिससे बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। हालातों को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने पहले ही कोसी, कमला बलान और बागमती के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।

Kavita Tiwari