भागलपुर (Bhagalpur) में लगातार बढ़ रहे अपराध के मामले पर नकेल कसने के लिए ऑन फील्ड सुरक्षा के अलावा अब तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा। दरअसल कई बार भागलपुर रेलवे स्टेशन (Bhagalpur Railway Station) पर ऐसा देखा गया है कि आरोपी ट्रेन का फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब हो जाते हैं। इन अपराधियों को पकड़ने और बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए भागलपुर स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया तक निर्भया फंड से 98 सीसीटीवी कैमरे (98 CCTV cameras installed at Bhagalpur station) लगाए जाएंगे। क्या है यह पूरा प्लान आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
भागलपुर स्टेशन पर लगाये जायेंगे 98 CCTV कैमरा
जानकारी के मुताबिक रेल डीआईजी के स्टेशन एग्जीक्यूटिव लॉन्ज में डीआरएम सहित कई अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। डीआरएम ने इस बैठक के दौरान बताया कि भेजे गए 114 में से 98 सीसीटीवी कैमरे भागलपुर स्टेशन पर लगाने के अनुरोध को मुख्यालय से अनुमति मिल गई है। कैमरे लगाने की जिम्मेदारी रेल टेल को सौंपी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे लगाने का काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि 18 जुलाई की रात रेल थाना के पीछे कार पार्किंग एरिया में बम के आकार की एक वस्तु मिली थी। इस दौरान बम निरोधक दस्ता के पहुंचने तक 3 घंटे वह ऐसे ही पड़ा रहा। निरोधक दस्ता की टीम की जांच के बाद नकली बम की पुष्टि होने तक रेलवे पुलिस कर्मी परेशान हालत में नजर आए। इस दौरान रेलवे के लापरवाह रवैये से उनकी सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024