Traffic Challan:अब ड्राइविंग के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने पर पुलिस नहीं काटेगी चालान! जानिए क्या है नियम

कई बार हमारी जिंदगी में ऐसे मौके आते हैं जब हमें कहीं जल्दी भी पहुंचना होता है और उस दौरान कार चलाते हुए फोन (Traffic Rule for Mobile) उठाना भी जरूरी होता है। ऐसे समय में हमें ट्रैफिक के नियमों (Traffic Rule) से नफरत होने लगती है। खास तौर पर सबसे ज्यादा नफरत तब होती है जब किसी नियन के उलंघन के बाद फाइंड (Traffic Challan) देना पड़ता है। हालांकि ये बात हम सभी जानते हैं कि ट्रैफिक के मद्देनजर बनाए गए सभी नियम (New Traffic Rule) हमारी-आपकी सुरक्षा को देखते हुए बनाए जाते हैं, ताकि आप भी सुरक्षित रहें और आपके आसपास के लोग भी सुरक्षित रहें।

बदल गए है कई मोटर वाहन नियम

वहीं बीते कुछ सालों में कई मोटर वाहन नियमों में बदलाव किए गए हैं। हम सभी वाहन चलाने के बेसिक रूल के बारे में जानते हैं। जैसे हेलमेट पहनना, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाना आदि कितना जरूरी है। ऐसे में इन नियमों का उल्लंघन हमेशा जिंदगी और जेब दोनों के लिए भारी पड़ता है।

कार चलाते समय सिर्फ इसलिए इस्तेमाल करें फोन

इन्हीं में से एक नियम यह भी है कि ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसे में कई बार देखा गया है कि वाहन चालक एक हाथ से ड्राइविंग करते है और दूसरे हाथ से मोबाइल चलाते है, जोकि नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। नियम के मुताबिक एक ड्राइवर को केवल नेविगेशन के लिए एक मोबाइल का उपयोग करना चाहिए। हालांकि इस दौरान भी इस बात का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए कि जब आप नेविगेशन के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करें तो आपका कॉन्सट्रेशन खराब ना हो। आपकी ड्राइविंग पर इसका असर ना पड़े।

साथ ही आपकों ये भी बता दे गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करने पर आपको ₹5000 का जुर्माना देना पड़ता है। कार चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में सिर्फ आपकों नेविगेशन देखने के लिए ही छूट मिलती है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।