बिहार के इस रेलवे स्टेशन का जल्द बदल जायेगा नाम, सीएम नीतीश कुमार ने रेल मंत्री को लिखी चिट्ठी

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बक्सर जिला अंतर्गत क्षेत्र रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए चिट्ठी लिखी है। इस दौरान उन्होंने रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन (Raghunathpur Railway Station) का नाम बदलकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन (Baba Brahmeshwar Nath Railway Station) करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल मंत्री को लिखे गए अपने पत्र में कहा है कि- आपको अवगत कराना है कि हमारे बिहार के बक्सर स्थित ब्रह्म पूर्व प्रखंड में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर (Baba Brahmeshwar Nath Temple) है, जो भगवान शिव का अति प्राचीन और पौराणिक मंदिर है। ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने इस मंदिर की स्थापना की थी, जिसके कारण इसका नाम ब्रह्मेश्वर स्थान पड़ा था। यह मंदिर मनोकामना लिंग के रूप में वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध है, यहां जलाभिषेक के लिए वर्ष हर श्रद्धालु आते रहते हैं।

रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए लिखी चिट्ठी

इस दौरान अपने इस पत्र में मुख्यमंत्री ने सावन मास में आने वाली कांवरियों की भीड़ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फागुन और श्रावण मास में यहां हर साल भारी भीड़ उमड़ती है। फागुन में महाशिवरात्रि में यहां पशुओं का भी विशाल मेला लगता है। मंदिर के निकट रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन है, ऐसे में जिले के बाहर से श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए यह रेलवे स्टेशन बेहद महत्वपूर्ण है।

मंदिर की प्रसिद्धि एवं यहां उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ का हवाला देते हुए उन्होंने जिले के बाहर स्थित रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने इसका नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन करनी की इच्छी जाहिर की। उनका कहना है कि यह इच्छा यहां के लोगों की है, कि इस रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया जाए। राज्य सरकार इस मामले में केन्द्र एवं रेलवे विभाग से अनुशंसा करती है कि वह इस मामले पर नजर डालें।

Kavita Tiwari