1 सितंबर से बिहार मे बदल जाएगें जमीन रजिस्ट्री के नियम, मॉडल डीड से ही होगी पूरी प्रक्रिया; जानें

land registry in Bihar: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना सहित प्रदेश के 4 बड़े शहरों के अवर निबंधन कार्यालयों में 1 सितंबर से तमाम दस्तावेजों की रजिस्ट्री मॉडल डीड (Model Deed) के जरिए की जाएगी। इस लिस्ट में राजधानी पटना के साथ-साथ गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर का नाम भी शामिल है। रजिस्ट्री (Registry Through Model Deed) के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को दस्तावेज तैयार करने या उसका निबंधन कराने के लिए कातिबों की मदद लेने की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही आवेदक खुद ही ऑनलाइन अथवा इन कायाकल्प में बने हेल्पलाइन काउंटरों (May I Help You Counter) पर बैठे कर्मियों से मदद लेकर अपने दस्तावेज तैयार कर उसकी रजिस्ट्री करा सकते हैं।

हेल्पलाइन काउंटरों से ले सकते हैं मदद

कार्यालयों में बने हेल्पलाइन काउंटरों पर बैठे कर्मियों की मदद लेने से उनके पैसे और समय दोनों की बचत होगी। बता दें इस मामले में मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग से संबंधित जिला अवर निबंधक को भी तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस मामले में लोगों की सुविधा के लिए निबंधन विभाग की वेबसाइट पर हिंदी में 31, अंग्रेजी में 31 और उर्दू में 29 प्रकार के मॉडल डीड दर्शाये गए हैं।

बढ़ाई जाएगी हेल्पलाइन काउंटरों और कर्मियों की संख्या

इस मामले में निबंधन से उत्पादक आयुक्त द्वारा साझा की गई जानकारी में बताया गया कि इसके लिए पटना, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर के अवर निबंधन को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसमें हेल्पलाइन काउंटर की संख्या के साथ यहां कंप्यूटर और कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

निबंधन आयुक्त का कहना है कि मौजूदा समय में सूबे के सभी 125 निबंधन कार्यालयों में कुल रजिस्ट्री का 20% मॉडल डीड से कराने के लक्ष्य को पूरा करने का काम चल रहा है। लोगों की सुविधा के लिए निबंधन विभाग की वेबसाइट पर हिंदी में 31, अंग्रेजी में 31 और उर्दू में 29 प्रकार के मॉडल डीड बनाए गए हैं। इनकी सहायता से लोग खुद दस्तावेज तैयार कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ही ऑनलाइन भुगतान करने की व्यवस्था भी दी गई है।

Kavita Tiwari