बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) से एक ऐसा अनोखा शादी का मामला सामने आया है, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। दरअसल जमुई में रहने वाले एक युवक की जब शादी हुई तो यह बात उसकी प्रेमिका को पता चल गई। इसके बाद वह तुरंत झारखंड से जमुई पहुंच गई। प्रेमिका जैसे ही वहां पहुंची तो वह शादी की जीद्द पर अड़ गई। ऐसे में वहां कुछ ऐसे हालात बन गए कि वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसमें हस्तक्षेप किया और दोनों की शादी करा दी। हालांकि इस दौरान जो बात खुलकर सामने आई उसने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल इस प्रेमी जोड़े का असल में आपस में भाई बहन का रिश्ता (Brother-Sister Marriage In Jamui) है। विवाह के बाद अब लड़का और उसके परिजन ग्रामीणों पर जबरन शादी करने का आरोप लगा रहे हैं, जिसके चलते पूरे इलाके में हंगामा मचा हुआ है।
गांव वालों ने कराई भाई-बहन की शादी
यह पूरा मामला जमुई जिले के सोनो थाना इलाके में एक छोटे से गांव का है, जहां पर ग्रामीणों ने मामले को सुलझाने के लिए जहां एक प्रेमी युगल की शादी कराई तो वही शादी के बाद यह बात सामने आई कि यह दोनों आपस में भाई बहन लगते हैं। हालांकि दोनों के बीच कई सालों से प्रेम संबंध थे। ग्रामीणों का कहना है कि लड़के की शादी का पता चलने के बाद उसकी प्रेमिका झारखंड के गिरिडीह के भेलवाघाटी से सीधे उनके गांव औरैया पहुंच गई और शादी की जीद्द पर अड़ गई। इतना ही नहीं प्रेमिका ने पुलिस के पास जाकर भी गुहार लगाई थी कि दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बन चुके हैं, लेकिन अब वह उसे धोखा देकर किसी और से शादी कर रहा है।
पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी
वहीं इस मामले के खुलासे के बाद गांव वाले भी हैरान है। दरअसल गांव वालों ने लड़की के पक्ष को जानने के बाद इस मामले में न्याय करने के लिए दोनों की शादी कराई थी, लेकिन अब पता चला है कि दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं। वही लड़के के परिवार वाले इस शादी का विरोध कर रहे हैं और इसे मानने से भी इंकार कर रहे। उनका कहना है कि पुलिस और ग्रामीणों ने धमका कर जबरन ये शादी कराई है। वहीं दूसरी ओर ममता कुमारी ने शादी पर रजामंदी जताई है।
शादी का वीडियो आया सामने
मामले के तूल पकड़ने के बाद शादी का वीडियो के आधार पर पुलिस अधिकारी डीएसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि वीडियो में किसी भी तरह की कोई जबरदस्ती नहीं दिख रही है। वहीं अगर लड़का या उसके परिवार वाले इस तरह का आरोप लगा रहे हैं, तो इस मामले की जांच एक बार फिर जांच की जाएगी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024