मुकेश अंबानी जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं आज दुनिया के अमीर हस्तियों में से शामिल हो चुके हैं, अपने देश भारत की बात करें तो वे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, आज मुकेश अंबानी को टक्कर दे पाना नामुंकिन जैसा ही लगता है, मुकेश अंबानी सिर्फ दुनिया के अमीर लोगों में से ही शामिल नहीं हैं बल्कि वे आज दुनिया के सबसे महंगे घर में भी रहते हैं। आज इसकी कीमत 12912 करोड़ों रुपए के करीब है। ‘एंटीलिया’ में तीन हेलीपैड भी बनाए गए हैं इसके अलावा यहां सिनेमा हॉल की भी व्यवस्था की गई है।
अब पिता भला इतनी अमीर और इतने आलीशान घर में रह रहा हो तो वह अपनी बेटी को भी कोई आलीशान घर में ही भेजेगा। बात करें मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की तो ईशा अंबानी का घर मुंबई के वर्ली में लगभग 50000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है इसका नाम ‘गुलिटा’ है, इसे ईशा अंबानी के ससुर यानी कि अजय परिमल ने उन्हें गिफ्ट में दिया है, हालांकि ईशा अंबानी का घर गुलिटा उनके पिता के घर ‘एंटीलिया’ से काफी छोटा है, एंटीलिया गुलाटी से 8 गुना बड़ा है, तो भी अंबानी का घर काफी सुंदर है।
बेटी ईशा का घर भी है एंटीलिया जैसा काफी शानदार
यह बंगला सीफेसिंग साइड में है जिसे अजय परिमल ने 2012 में हिंदुस्तान युनिलीवर से करीब 400 करोड़ रुपए में खरीदा था, इस घर के खरीदने के बाद उन्होंने इसकी पूरी तरह से रीमॉडलिंग करवाया और अब तो यह काफी शानदार प्रतीत होता है। इस घर को डिजाइन काफी बेहतरीन तरीके से किए गए हैं, घर का लुक अद्वितीय प्रतित होता है, गुलिता को स्टील की बेहतरीन संरचनाओं के द्वारा काफी आकर्षक डिजाइन दिया गया है।‘गुलिटा’ का एक पांच मंजिला इमारत है, जिसमें तीन बेसमेंट, डाइनिंग रूम और आउटडोर पूल की व्यवस्था की गई है, इस पूरे इमारत में चमचमाते शीशे की काफी गजब की कारीगरी की गई है।
काफी शानदार है मुकेश अंबानी का घर ‘एंटीलिया’
वही बात करें मुकेश अंबानी की घर एंटीलिया की तो यह एक 27 मंजिला काफी ऊंचा इमारत है जो कि 4 लाख स्क्वायर फुट में फैला हुआ है, यह इमारत 2010 में बनकर तैयार हुआ था, जिसमें कुल 600 कर्मचारी काम करते हैं, एंटीना के शुरुआत के 6 फ्लोर सिर्फ पार्किंग बनाया गया है, जिसमें कुल 168 कार पार्क किए जा सकते हैं, पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में एक 50 सीटों वाला एक सिनेमा हॉल है और इसके ऊपर वाले फ्लोर पर एक आउटडोर गार्डन बनाया गया है।
मुकेश अंबानी अपने पत्नी और बच्चों के साथ सबसे टॉप फ्लोर की नीचे वाली मंजिलें पर रहते हैं, यहां सभी के रहने के लिए अलग-अलग फ्लोर की व्यवस्था की गई है, इनके मकान में कुल 9 लिफ्ट भी लगाई गई है, घर में ही स्पा और मंदिर की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा योगा, स्टूडियो, आइसक्रीम पार्लर और स्विमिंग पूल की व्यवस्था की गई है।
शाही अंदाज में हुआ था शादी
आपको बता दें कि ईशा अंबानी और आनंद परिमल की शादी 22 दिसंबर 2018 को एक शाही अंदाज में किया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक इनकी शादी में करीब ₹700 करोड़ खर्च किए गए थे, बताया जाता है कि इनके एक शादी के कार्ड की कीमत ₹3 लाख थी। दोनों तरफ से 3000 कार्ड बांटे गए थे। इस शादी में दुनिया के कई बड़े-बड़े उद्योगपति, फिल्मी स्टार, यहां तक कि हिलेरी क्लिंटन भी शामिल हुई थी। पूरा बॉलीवुड मुकेश अंबानी की बेटी की शादी में उनके घर पर था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024