बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षित कर नौकरी देगी सरकार

बिहार (Bihar) में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से पढ़ें अल्पसंख्यक, दलित और अत्यंत पिछड़ा श्रेणी के 10,000 युवाओं को प्रोफेशनल प्रशिक्षण (Government Scheme for Engineering Students) दिया जाएगा। इसके बाद इन छात्रों के लिए प्लेसमेंट की व्यवस्था भी सरकार (Bihar Government) की ओर से की जायेगी। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Information and Technology) के द्वारा इस योजना से जुड़ा हुआ प्रस्ताव बनाया जा रहा है। खास बात ये हैं कि यह ट्रेनिंग सभी छात्रों को मुफ्त में मुहैया कराई जायेगी। इसके बाद ट्रेंड युवाओं के प्लेसमेंट के लिए अलग-अलग कंपनियों को न्योता दिया जाएगा। मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में 10,000 युवाओं को प्रोफेशनल पाठ्यक्रम से प्रशिक्षित करने की तैयारी है, ताकि उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी (Engineering Students Job Offer And Vacancy) मिल सके।

Bihar government scheme for engineering students

बिहार के इंजीनियर छात्रों को सरकारी देगी नौकरी

गौरतलब है कि इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से पढ़ें इन युवाओं को प्रोफेशनल पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी होने के बाद नामचीन कंपनियों में प्लेसमेंट भी दी जायेगी। इसके लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा टीसीएस, यामहा, महिंद्रा और इंफोसिस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार ने बताया कि आगामी दिनों में स्टार्टअप के सेक्टर में भविष्य की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नए अवसर को सृजित करेगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना के मदद से चल रहे इंक्यूबेशन सेंटर से स्टार्टअप का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले, इसके लिए जल्द ही कार्ययोजना बनाई जाएगी।

Bihar government scheme for engineering students

वहीं विभाग के द्वारा राज्य डाटा सेंटर (एसडीसी) एवं बीएसडब्ल्यूएएन, ई- आफिस, पब्लिक वाई-फाई हाटस्पाट, बिहार आधार प्रमाणीकरण फ्रेमवर्क, आइटी पार्क, वर्ल्ड क्लास आइटी टावर, एसटीपीआइ पटना, आइटी सिटी, माय- गवर्नमेंट, एकीकृत सेवा पोर्टल, एनआइईएलईटी, एग्री सीओई तथा स्टार्टअप हब प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। इन योजनाओं में प्रशिक्षित आईटी विशेषज्ञों को नौकरी मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।