बिहार के इस जिले मे बन रहा राज्य का पहला ऑक्सीजन पार्क, जानें क्या-क्या होगा इसमे खास

Bihar first oxygen park: बिहार के गोपालगंज जिले के थावे इलाके में राज्य का पहला ऑक्सीजन सीजन पार्क बनने जा रहा है। बताते चलें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर के 75 शहरों को नगर वन योजना से वन इलाकों को विकसित करने की तैयारी है। गोपालगंज के समीप जंगल का चयन इस योजना के लिए किया गया है। थावे के जंगल में बनने वाला अक्सीजन पार्क बेहद खास होगा। यहां तमिलनाडु के सेलम ऑक्सीजन पार्क के तर्ज पर बांस के विशेष किस्म के पौधे लगेंगे।

Bihar first oxygen park

इस प्रजाति के लगेगें बांस 

वन विभाग ने बताया कि थावे में बनने जा रहे ऑक्सीजन पार्क में भीमा प्रजाति के बांस के पौधे लगेंगे। यह पौधा कुछ समय बाद ही फिर बढ़ते जाएगा। अन्य बांस के तुलना में यह बांस 35 फीसद अधिक ऑक्सीजन देता है। इसकी खासियत है कि यह अधिक समय तक टिका रहता है। नियमित रूप से इसे लगाने की जरूरत नहीं होती है। यह काफी तेजी से ग्रोथ करता है। वन विभाग थावे वन परिसर में ऑक्सीजन पार्क निर्माण हेतु उचित स्थल का चयन करेगा इसके बाद ब्लूप्रिंट तैयार करेगा।

Thave Temple

ये सब चीजें होगी इसमे खास

बता दें कि ऑक्सीजन पार्क के बन जाने से आसपास का वातावरण साफ-सुथरा होगा और पर्यटन के दृष्टिकोण से भी बेहद कारगर साबित होगा। ऑक्सीजन पार्क में जिम, फव्वारे और झूले लगेंगे। परिसर के तलाब को संवारा जाएगा। मालूम हो कि थावे मंदिर वन कैंपस में ही मौजूद है। यहां रोजाना देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। इसको देखते हुए ऑक्सीजन पार्क में पहुंच पथ का निर्माण किया जाएगा। ऑक्सीजन पार्क में सुबह और शाम के समय लोग टहलेंगे। पार्क में बैठ कर आराम से पढ़ाई भी हो सकेगी। लोगों का सेहत भी अच्छा रहेगा। पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन में मदद मिलेगी।