मैं इश्क कहूं, तूम बनारस समझ लेना… आज बनारस (Banaras) की खूबसूरतू की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। वैश्विक स्तर पर धार्मिक नगरी कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी उर्फ बनारस की पहचान गली, गंगा घाट और मंदिर से है। रोजाना हजारों पर्यटक इस धार्मिक शहर में गंगा घाटों की खूबसूरती देखने के लिए आते हैं। अगर आप भी बनारस भ्रमण (Varansi Tour) के लिए आना चाहते हैं और गंगा घाटों की खूबसूरती देखने की चाहत रखते हैं, तो आप घर बैठे ही क्रूज और नाव की बुकिंग (Cruise and Boat Booking In Varansi) कर सकते हैं।
ऐप पर करें बनारस घूमने की टिकट बुकिंग
इसके लिए एक प्राइवेट कंपनी ने Naavi App नाम से ऐप पेश किया है। इस ऐप के माध्यम से आप गंगा भ्रमण के लिए अपनी मनपसंद नाव की बुकिंग बड़े आराम से कर सकते हैं। वहीं, नावी ऐप पर पर्यटकों को छोटी व बड़ी नावों के साथ ही बड़े और छोटे मोटर बोट के बुकिंग की सुविधा मिल सकेगी।
गौरतलब है कि ऐप से जुड़े राकेश तिवारी ने इस मामले में जानकारी साझा कर बताया कि आप गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके बाद इसमें बुकिंग की तिथि, उन्हें कौन सी नाव पर भ्रमण करना है और समय सब कुछ सिलेक्ट करने के बाद ऑनलाइन ही भुगतान करना होगा। इसके बाद ऐप के द्वारा बताई गई जगह से उन्हें नाविक खुद गंगा के घाटों का दर्शन कराएंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें पर्यटकों को पेमेंट को लेकर नाविकों किचकिच नहीं करनी पड़ेगी और किफायती रेट पर वे लोग गंगा की सैर कर सकेंगे।
नॉर्डिक क्रूज की बुकिंग का खर्च
इसके साथ ही नाविकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। यह ऐप स्थानीय पर्यटकों को अपनी तरफ खूब आकर्षित कर रहा है। इसके अलावा अगर आप बनारस भ्रमण के दौरान क्रूज में सफर करने की चाहत रखते हैं, तो नॉर्डिक क्रूज लाइन की पोर्टल www.nordiccruiseline.com पर विजिट कर बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए प्रति व्यक्ति 750 रूपए देने होंगे और साथ ही जीएसटी का भुगतान करना होगा। इस लग्जरी क्रूज में सुबह के 7:00 बजे और शाम के 6:00 बजे भ्रमण कर सकते हैं। इसके जरिये आप बनारस के 84 घाटों के दीदार करने के साथ ही गंगा आरती भी देख सकेंगे।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023