भारतीय रेलवे (Indian Railway से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा को और भी सुगम बनाने के लिए 1 जुलाई से शताब्दी (Shatabdi Express Train) व संपर्क क्रांति (Sampark Karanti) समय 50 से अधिक ट्रेनों के शेड्यूल और टाइमिंग (Indian Railway Change Train Timing And schedule) में बदलाव कर रहा है। बता दे इन ट्रेनों की टाइमिंग और इनके शेड्यूल में ही बदलाव नहीं किया जाएगा, बल्कि अब ये ट्रेनें और भी तेज रफ्तार से पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी। रेलवे की ओर से इस मामले में जरूरी जानकारी साझा की गई है।
अब बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार
भारतीय रेलवे की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई से शताब्दी और संपर्क क्रांति समेत 50 से अधिक ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। यह ट्रेनें 110 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। बदली रफ्तार के साथ अब यह ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पहले आपको आपके गंतव्य स्थान पर पहुंचा देंगी। इन ट्रेनों के बारे में जारी जानकारी के मुताबिक अब ये ट्रेनें 3 घंटे से लेकर 35 मिनट पहले अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगी।
किन-किन ट्रेनों का बदला शेड्यूल टाइमिंग और रफ्तार
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक शताब्दी, संपर्क क्रांति, गोवा एक्सप्रेस, तमिलनाडु और कामायनी समेत 11 से अधिक जोड़ी ट्रेनों के नाम इसमें शामिल है। इन सभी ट्रेनों की टाइमिंग और इनके शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है। साथ ही रेलवे की ओर से यह भी कहा गया है कि रेलवे के इस फैसले का फायदा सीधे तौर पर यात्रियों को होगा।
ट्रेन की टाइमिंग पर पड़ेगा भारी असर
गौरतलब है कि रेलवे द्वारा ट्रेन की रफ्तार और शेड्यूल में बदलाव के बाद यह पहले के मुकाबले अपने गंतव्य स्थान पर और जल्दी पहुंचेगी। रेलवे द्वारा जारी जानकारी के आधार पर बात करें तो बता दे शताब्दी 18 से 25 मिनट, कर्नाटक 15 से 20 मिनट, केरल 11 से 15 मिनट, तमिलनाडु 12 से 18 मिनट, गोवा 12 से 18 मिनट, जीटी 9 से 14 मिनट, यशवंतपुर संपर्क क्रांति 10 से 12 मिनट पहले अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी। ठीक इसी तरह अन्य रूट की ट्रेनें भी अपने समय से पहले पहुंचेंगी।
अब खराब भोजन देने पर लगेगा फाइन
इसके अलावा रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लंबी दूरी करने वाले यात्रियों को खराब भोजन ना मिले इस बात का ध्यान रखने के लिए भी सख्त रवैया अपनाया है, जिसके मद्देनजर 1 जुलाई से शुरू हो रहे इस अभियान के तहत रेल अफसर ट्रेनों के स्लीपर कोच में सफर करने वालों के खाने की गुणवत्ता को जांचने के लिए घूमते नजर आएंगे। ऐसे में अगर खाने की गुणवत्ता खराब निकली तो इसके जिम्मेदार से भारी फाइंड भी वसूला जा सकता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024