रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industry) के चेयरमैन और भारत के बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब जल्द ही एक नए बिजनेस वर्ल्ड में कदम रखने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी जल्द ही फूड एंड बेवरेज रिटेल बिजनेस (Food and Beverage Retail Business) में भी तहलका मचाने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (Reliance Brands Limited) ब्रिटेन के मशहूर फूड कंपनी प्रेट ए मोंजेएर के साथ पार्टनरशिप की घोषणा भी कर दी है। दोनों कंपनियों की ओर से जारी स्टेटमेंट में बताया गया है कि- रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड और प्रेट ए मोंजेएर (Pret a Monzier) के बीच साझेदारी हो गई है और इस साझेदारी के जरिए वह देश के प्रमुख शहरों में फूड चेन आउटलेट खोलेगे।
मुकेश अबानी खोलेंगे भारत में फूडचेन बिजनेस
गौरतलब है कि भारत में फूड एंड बेवरेज रिटेल बिजनेस में अब दोनों कंपनियां मिलकर एक साथ कारोबार करेंगी। साथ ही दोनें इस कारोबार के जरिए ही देश के कई शहरों में फूड चैन भी खोलेंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रेट ए मोंजेएर मौजूदा समय में 9 देशों में 550 फुट शॉप का संचालन कर रही है। दुनिया भर में ताजा खाने और ऑर्गेनिक फूड, बेस्ट कॉफी के लिए प्रेट ए मोंजेएर खास तौर पर मशहूर है। वहीं अब दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज भी भारत के सबसे बड़े लग्जरी और प्रीमियम रिटेलर बिजनेस के रूप में अब एक नई शुरुआत करने वाली है।
फूड चैन बिजनेस को लेकर एक्साइटेड है मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमडी दर्शन मेहता इस मामले में कहना है कि पूरी दुनिया की तरह भारतीय लोग भी अब ताजे और ऑर्गेनिक खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। प्रेट ए मोंजेएर ब्रांड भारत की इस मांग को पूरा करने की तैयारी में जुट गया है। इस मामले पर प्रेट ए मोंजेएर के सीईओ क्रिस्टो ने इसकी साझेदारी को लेकर कहा कि हम रिलायंस के साथ मिलकर भारत में काम करने के लिए काफी एक्साइटेड है। उन्होंने कहा कि भारत में फूड व वेब्रिज रिटेल बिजनेस के सक्सेस होने की संभावना बहुत ज्यादा है।
भारत की नस-नस जानता है रिलाइंस
यह बात सभी जानते हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज हमेशा से भारत की जरूरत की नब्ज पहचानने में माहिर है। ऐसे में यह बात सभी जानते हैं कि भारतीय दुनिया भर में अपने खाने के लगाव को लेकर खासा जाने पहचाने जाते हैं, तो भारत में ए फूड चैन बिजनेस कितना कमाल दिखाता है या आने वाला वक्त बताएगा। देश के उपभोक्ताओं को खाने के प्रति जागरूक करने और लोगों को ताजा और ऑर्गेनिक खाना खिलाने के लिए रिलायंस और ब्रिटेन की यह ब्रांड फूड चेन एजेंसी पूरी तरह से जुट गई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024