train running in bihar today : बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरुद्ध हिंसक प्रदर्शन थम गया है, जिसके बाद रेल सेवा पुनः बहाल की जा रही है। पूर्व मध्य रेलवे ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों से कोलकाता, मुंबई, दिल्ली सहित दूसरे जगहों के लिए लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों का संचालन मंगलवार से शुरू कर रहा है। बता दें कि बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, सप्तक्रांति जैसी दो दर्जन ट्रेनों परिचालन शुरू हो गया है।
इन ट्रेनों का संचालन हुआ शुरू
दानापुर रेल मंडल से लंबी दूरी तय करने वाली इन ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है उनमें 13257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस जनसाधारण एक्सप्रेस,12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस, 22670 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 15126 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22214 पटना-शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस, 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, 13201- पटना-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस, 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस,
12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, 13242 राजेंद्र नगर-बांका एक्सप्रेस, 12393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 13248 राजेंद्र नगर-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस, 12352 राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस, 13410 किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस, 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस,12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस एवं 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं।
समस्तीपुर रेल मंडल इन ट्रेनों का संचालन हुआ शुरू
मंगलवार को समस्तीपुर रेल मंडल से जिन ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हुआ है उनमें 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, 15284 जयनगर-मानिहारी जानकी एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस, 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 11062 जयनगर-नई दिल्ली पवन एक्सप्रेस, 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस, 13164 सहरसा-सियालदह हाटेबाजार एक्सप्रेस, 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस और 13186 जयनगर-सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस शामिल हैं।
सोनपुर डिवीजन से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 15272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस, 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल से13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस एवं 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया।
बताते चलें कि बिहार में पिछले 5 दिनों से अग्निपथ स्कीम को लेकर हुई हिंसक प्रदर्शन की वजह से बुरी तरह रेल सेवा प्रभावित थी। कई जगहों पर उपद्रवियों के द्वारा ट्रेनों की बोगियों और रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ एवं आगजनी की गई। बिहार से गुजरने और चलने वाली सैकड़ों ट्रेनों को पूर्व मध्य रेलवे ने रद्द कर दिया। इसे विभिन्न स्टेशनों पर यात्री जद्दोजहद करते रह गए और बुरी तरह फंस गए। पिछले दो दिनों से ही ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा था। लेकिन अब हालात सामान्य हो जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023