Cast Census in Bihar: बिहार में जाति आधारित जनगणना की तय हुई रुपरेखा, डीएम होंगें नोडल पदाधिकारी

caste based population in bihar : बिहार में जातीय आधारित जनगणना को लेकर वर्क लिस्ट बना लिया गया है। डा. बी राजेंद्र (प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग) ने जिले के डीएम को लेटर लिखकर कार्य योजना से रूबरू कराया है। उन्होंने भेजे लेटर में कहा है कि जाति आधारित जनगणना का विधिवत उद्घाटन 6 जून से हो गया है। जाति आधारित जनगणना में काफी बड़े स्तर पर काम किया जाना है जिसमें अनिवार्यता, समयबद्धता को ध्यान में रखते हुए इसे प्राथमिकता के आधार पर उसी समय सफलतापूर्वक तरीके से निष्पादन हेतु जरूरी कार्रवाई एवं तमाम प्रशासनिक तंत्र को ऊर्जान्वित एवं जागृत रखने को कहा गया है।

मोबाइल ऐप से होगी जाति आधारित जनगणना

बता दें कि डिजिटल मोड यानी मोबाइल ऐप से जाति आधारित जनगणना के तहत आंकड़ों का इकट्ठा किया जाना है, जिससे आंकड़ों का संकलन एवं परिमाण समय से हो सकेगा और वर्क लोड भी कम होगा। जिले के डीएम को जाति आधारित जनगणना के लिए नोडल पदाधिकारी का जिम्मा सौंपा गया है। जिले के डीएम ग्राम पंचायत एवं उच्च स्तर पर अलग-अलग विभागों के अधीन काम करने वाले कर्मियों से काम लेंगे। अपर समाहर्ता  जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी व अपर प्रधान गणना पदाधिकारी होंगे।बताते चलें कि इसमे अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल गणना पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर चार्ज व नगर आयुक्त अधिकारी, प्रखंड चार्ज अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त एवं सिटी मैनेजर सहायक नगर चार्ज अधिकारी, अंचलाधिकारी सहायक पर्यवेक्षक प्रगणक से एक उच्चस्तरीय कर्मी, प्रगणक शिक्षक,प्रखंड चार्ज अधिकारी, आंगनबाड़ी, मनरेगा, जीविका, लिपिक आदि के कर्मी रहेंगे।प्रधान गणना अधिकारी को जरूरी व्यवस्थाएं करने एवं कार्यों का पर्यवेक्षण, कार्यान्वयन व निरीक्षण करने का जिम्मा सौंपा गया है। नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, प्रखंड में गठित टीम के अधीन तमाम कार्यों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण और टाइम से कार्यान्वयन कराएंगे। सभी कर्मियों के ट्रेनिंग की तैयारी तय समय के अंदर प्रगणकों, चार्ज अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को सुनिश्चित कराना है। जिले के भीतर सभी तरह के प्रचार-प्रसार एवं जन चेतना हेतु जरूरी व्यवस्था की जाएगी। गणना का काम खत्म हो जाने के बाद सभी प्रपत्रों को एकत्रित करा कर सुरक्षित प्रशासी विभाग को तय समय पर प्रेषित करवाना होगा।