Agneepath Recruitment Scheme: भारतीय सेना ने अग्निपथ भर्ती योजना की डिटेल्स किया जारी, जाने पूरी बात

Agneepath Recruitment Scheme : भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना की सारी डिटेल्स जारी कर दी है, इस डिटेल के मुताबिक अग्नि वीरों की आयु सीमा  17.5 साल से 21 साल तक रखी गई है। उन्हें 4 सालों के नौकरी के दौरान पहले साल 30,000 ,दूसरे साल 33,000, तीसरे साल 36000 और चौथे साल ₹40,000 प्रति महीने की तनख्वाह दी जाएगी। इससे जुड़ी डीटेल्स  इंडियन एयरफोर्स ने शेयर किया है।

इसके पहले गृह मंत्रालय के द्वारा मंगलवार को ट्वीट कर कर यह भी कहा गया कि अग्निपथ योजना युवाओं का भविष्य उज्जवल रखने के लिए एक काफी दूरदर्शी और स्वागत योग्य योजना है। 4 साल पूरा होने के बाद अग्नि वीरों को सीआरपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। गौरतलब है कि अग्नीपथ योजना की घोषणा 14 जून 2020 यानी कि मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और देश के तीनों सेना प्रमुख के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साझा किया गया था । इस योजना के तहत 4 सालों के लिए युवाओं को भर्ती किया जाएगा और इस दौरान इन्हें  अग्निवीर नाम दिया जाएगा। सेवा मुक्ति के बाद उन्हें सेवा निधि पैकेज भी देने का प्रावधान है

आपको बता दें कि इस योजना के मुताबिक थल सेना में सोल्जर रैंक, नौसेना में नौसैनिक, हवाई सेना में वायु सैनिक यानी  एयरमैन की भर्ती की जाएगी। अग्निपथ योजना के अनुसार अग्निवीर बनने के लिए 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक ट्रेनिंग दी जाएगी इसके बाद अग्नि वीरों को देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जाएगा।

एक नजर मे देखें इसकी पूरी डिटेल्स: 

  • अग्निवीरों को 4 साल के लिए किया जाएगा भर्ती
  • कोई भी भारतीय नागरिक इसके तहत आवेदन कर सकता है
  • आयु सीमा- 17.5 से 21 साल
  • शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक मापदंड अब अभी कोई जानकारी नहीं
  • एक साल मे 30 दिन की छुट्टी
  • डॉक्टर की सलाह पर सीक लीव
  • 4 साल पूरा होने पर मिलेगा सेवा निधि पैकेज जो इनकम टैक्स के दायरे मे नहीं होगा
  • इनहैंड अग्निवीरों को पहले साल 21 हजार, दूसरे साल 23 हजार एक सौ, तीसरे साल 25 हजार 550 और चौथे साल 28 हजार मिलेगी
  • 4 साल पूरा होने पर 10.04 लाख सेवा निधि से अग्निवीरों को दिया जाएगा
  • सुविधा के तहत यूनिफ़ोर्म अलांउस, कैंटीन, मेडिकल, हार्डशिप
  • ड्यूटि पर दिवांग होने पर 44 लाख के साथ साथ सेवा निधि और बची ड्यूटि के पैसे मिलेगें
  • 48 लाख का बीमा
  • शहीद होने पर 44 लाख एकमुस्ट और सेवा निधि पैकेज