udyami yojana bihar: बिहार के युवाओं को सरकार दे रही है 10 लाख, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

udyami yojana bihar : अगर आप बिहार के हैं और 18 साल से अधिक उम्र हो गई है, इंटरमीडिएट या आईटीआई का प्रमाण पत्र हो या उसके समक्ष कोई डिग्री हो, नौकरी मिलने में परेशानी है और आप रोजगार खोज रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए बिहार सरकार ने जबरदस्त स्कीम लाया है। इस स्कीम के तहत अपनी रूचि और दक्षता के सेक्टर में व्यापार के लिए आसानी से 10 लाख रुपए लोन ले सकते हैं।‌ घर बैठे ही आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर देना होगा। आपकी पसंद के मुताबिक 15 दिनों का प्रशिक्षण मुफ्त में सरकार देगी या और 50 फीसद अनुदान पर 10 लाख रुपए मिलेगा। आपको 84 किस्तों में 50% का अनुदान की राशि महज एक प्रतिशत ब्याज रेट के साथ भुगतान करना पड़ता।

सरकार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आर्थिक मदद के रूप में 18 से 50 साल के लोगों को 10 लाख रुपए वित्तीय मदद के रूप में दे रही है। आपको इस योजना में 100 से अधिक श्रेणी के कारोबार और उद्योग का चयन खुद करना पड़ता है। तकरीबन 12 पेज वाले ऑनलाइन आवेदन में आपको अपना नाम, एड्रेस व मोबाइल नंबर के साथ तमाम सूचना और दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आपके आवेदन के आधार पर ही विभाग के अधिकारी कार्य वाले जगह पर पहुंचेंगे और सूचनाओं का सत्यापन कर चयन समिति को आगे के लिए भेजेंगे।

उद्योग विभाग के प्रधान सचिव की अगुवाई में लाभार्थी के आवेदन पर चयन कर उद्योग के संदर्भ में सदस्यों से चर्चा किया जाएगा। सदस्य के रूप में उद्योग विभाग के तकनीकी डायरेक्टर, चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, परियोजना प्रभारी, वित्तीय सलाहकार, योजना संस्थान, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, वित्त निगम, परियोजना प्रभारी, उद्योग निदेशक, उद्योग संघ, विकास प्रबंधन संस्थान के प्रतिनिधि प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह के शुक्रवार को बैठक में यह निर्णय लेंगे।

देनी होगी ये सारी जानकारी 

अगर आपने कोई फॉर्म बनाया है तो उसका पंजीयन, बैंक अकाउंट पैन कार्ड एवं व्यापार वाले जगह और आवासीय प्रमाण पत्र के बारे में बताना होगा। अगर आपने जमीन लीज पर लिया है या अपनी जमीन है, तो उसका कागजात भी अपलोड करना होगा। 12 पेज वाला ऑनलाइन एप्लीकेशन में तमाम जानकारियां के साथ फोटो एवं डिजिटल हस्ताक्षर अपलोड करना है।