Bihar Weather: बिहार में तपतपाती गर्मी से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक इस बार मानसून राज्य में समय से पहले दस्तक दे सकता है, जिसे लेकर मौसम विभाग द्वारा चेतावनी (Weather Department Alert In Bihar) भी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून सिलीगुड़ी और सिक्किम तक पहुंच चुका है ऐसे में आगामी 1 हफ्ते के अंदर वह बिहार (Bihar Weather Alert) में भी दस्तक दे सकता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो बिहार की सीमा के पास ठिठका हुआ है, जिसके चलते बिहार के पूर्वी सीमावर्ती जिलों में लगातार बारिश (Bihar Heavy Rain Alert) हो रही है।
कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौजूदा हालातों को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि बिहार में चार-पांच दिनों के बाद मानसून असर देखने को मिल सकता है। 15 जून को मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। साथ ही अगले 24 घंटे में प्रदेश के 10 जिलों में पूर्वी और पश्चिमी चंपारण सहित सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में झमाझम बारिश की संभावना भी जताई गई है।
कहीं तपतपाती गर्मी तो कई बारिश को बौछार
बता दे राज्य के 3 जिला कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में पछुआ के कारण विभाग की ओर से पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राज्य में लू की स्थिति बन रही है, ऐसे में हालात खराब होने की संभावना है। बता दे शनिवार को 44.3 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। वही पटना में तापमान अपने सामान्य स्थिति 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में 24 घंटे के दौरान पश्चिमी चंपारण के बाल्मीकि नगर त्रिवेणी में 19.4 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 18.6 मिमी, पश्चिमी चंपारण में 17.6 मिमी और किशनगंज के तैयबपुर में 16 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के कई जिलों में आने वाले 5 दिनों तक मानसून का असर दिखने वाला है। ऐसे में 15 को अच्छी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। प्रदेश के 10 जिलों में झमाझम बारिश और 3 जिलों में लुक को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में सामान्य से 2 डिग्री तक पारा गिरने का अनुमान है, जिसे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024