बिना टेंशन के अब ट्रेन में सो सकेंगे आप, नहीं छूटेगा स्टेशन, रेलवे ने शुरू की ये खास सर्विस

भारतीय रेलवे (India Railway) से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। ऐसे में अपने यात्रियो के लिए उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे विभाग हर दिन नई सुविधाओं की शुरुआत कर रहा है और साथ ही कुछ सर्विसेज में सुधार कर उन्हें अपडेट कर रहा है। इस बीच भारतीय रेलवे ने अपनी यात्रियो के लिए एक नई और बेहतरीन सुविधा (Indian Railway New Service) की शुरुआत की है, जिसके शुरू हो जाने के बाद अब यात्री स्टेशन छूट जाने की चिंता को दरकिनार कर ट्रेन में शांति से अपनी यात्रा कर सकेंगे क्या है। भारतीय रेलवे की इस खास सर्विस (Indian Railway Station Alert Alarm Service) इस बारे में हम आपकों बताते हैं।

Indian Railway

अब बिना चिंता ट्रेन में ले चैन की नींद

दरअसल जब भी लोग रेल में सफर करते हैं तो इस बात का डर हमेशा बना रहता है कि कहीं हमारा स्टेशन ना छूट जाए। ऐसे में रेलवे ने एक नई सर्विस की शुरुआत की है, जिसके मद्देनजर डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म की शुरुआत की गई है। इसके जरिए अब स्टेशन छूट जाने की चिंता के बिना आप अपनी चैन की नींद ट्रेन में भी पूरी कर सकते हैं।

Indian Railway Station Alert Alarm Service

बस 139 नंबर पर करें कॉल

खास तौर पर रात को सफर करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा इस बात का डर सताता है कि अगर उन्हें ट्रेन में नींद आ गई, तो उनका स्टेशन छूट जाएगा। ऐसे में अब आप रेलवे की डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म सर्विस (Station Alert Wakeup Alarm service) का फायदा उठा सकते हैं। दरअसल रेलवे ने इस सुविधा को 139 नंबर की पूछताछ सेवा के साथ शुरू किया है। दरअसल ट्रेन में सफर कर रहे यात्रि 139 नंबर के इंक्वायरी सिस्टम पर कॉल कर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं।

Indian Railway Station Alert Alarm Service

स्टेशन के आने से पहले किया जाएगा अलर्ट

रेलवे द्वारा शुरू की गई डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म सर्विस के मद्देनजर यात्रियों को उनके स्टेशन के आने से 20 मिनट पहले ही फोन पर अलर्ट भेजा जाएगा। बता दें यह सुविधा यात्रियों को रात 11:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक के बीच ही दी जाएगी। रेलवे की ओर से इसके लिए ₹3 का फीस चार्ज भी लिया जाएगा। ऐसे में अगर आप इस सर्विस का प्रयोग करते हैं तो आप 139 नंबर पर इंक्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं।

Indian Railway Station Alert Alarm Service

कैसे उठाएं रेलवे की डेस्टिनेशन अलर्ट वेक अप अलार्म सर्विस का फायदा

  • सेवा शुरू करने के लिए यात्रियों को आईआरसीटीसी की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करना होगा।
  • कॉल रिसीव होने पर आप अपनी भाषा का चयन करेंगे और इसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट अलार्म के लिए आपको 7 नंबर और इसके बाद 2 नंबर का विकल्प चुनना होगा।
  • इस बार यात्री से उसका 10 अंकों का पीएनआर नंबर भी पूछा जाएगा, जिसे कंफर्म कराने के बाद आपको 1 नंबर का चयन करना होगा।
  • इस पूरे कंपलीट प्रोसेस के बाद सिस्टम पीएनआर नंबर का वेरिफिकेशन कर आप पिक अप अलर्ट कर सकते हैं जिसके बाद आपके मोबाइल पर इसका कन्फर्मेशन एसएमएस किया जाएगा।
Kavita Tiwari