गर्मियों में कच्चे दूध को फटने से बचाने का ये हैं सबसे आसान तरीका, देखें ये खास टिप्स

गर्मी शुरू होने के साथ हूं एक परेशानी हर घर का हिस्सा बन जाती है, वह दूध फटने (Milk Bursting) की समस्या… वैसे तो गर्मी के सीजन में खानपान की चीजें बेहद जल्दी खराब हो जाती है और ऐसे में दूध का फटना भी बेहद आम है। इसलिए यह बेहद जरूरी होता है कि दूध गर्म करने के थोड़ी देर बाद आप उसे फ्रिज में रख दें। ऐसे में आज हम आपको दूध फटने की इस समस्या (Way to Save Raw Milk from Bursting in Summer) से निजात का एक खास तरीका बताते हैं।

way to save raw milk from bursting in summer

ये है दूंध को फटने से बचाने का खास तरीका

यह तरीका सबसे आसान है और इससे 7 दिनों तक आप अपने घर में कच्चा दूध प्रिजर्व करके रख सकते हैं। इस तरीके का इस्तेमाल करना सबसे बेस्ट है। इसके जरिये आप लंबे समय तक दूध को प्रिजर्व करके रखा सकते हैं। खास बात यह है कि कई लोग इसी तरीके का इस्तेमाल कर ब्रेस्ट मिल्क को भी प्रिजर्व करके रखते हैं।

way to save raw milk from bursting in summer

यह तरीका बेहद आसान है। इसके जरिए आप कच्चे दूध को फ्रीजर में पहले फ्रिज कर लीजिए। अगर बाजार से आप पैकेट का दूध लेकर आते हैं, तो सीधे पैकेट को फ्रिज में रख दीजिए और अगर दूध वाले भैया से दूध लेते हैं तो आइस क्यूब में या किसी गहरे बर्तन में अपने दूध को रख कर जमा दे। इसके बाद यह दूध 7 दिनों तक इसी तरह फ्रेश रहेगा।

way to save raw milk from bursting in summer

मालूम हो कि जब भी आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उससे थोड़ी देर पहले रूम टेंपरेचर पर इसे रख दीजिए। फिर पानी में डालकर रखें। इस दौरान इसे पिघलने में 15 से 20 मिनट का समय लगेगा, लेकिन यह फटेगा नहीं है। इसकी खास बात है और आप इसका इस्तेमाल अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं।

Kavita Tiwari