हिंदी फिल्म जगत के अभिनेता सोनू सूद असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। जब कोई असहाय को मदद की जरूरी होती है, तो वह मदद के लिए सोनू सूद से गुहार लगाता है। एक्टर सोनू सूद की दरियादिली का लाभ अब बिहार के नवादा जिले को मिल सकता है। बिहार के नवादा जिले में सोनू सूद स्कूल और हॉस्पिटल खोलने का सोच रहे हैं। सोनू सूद ने नवादा जिले से मुंबई गए सौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व वारसिलीगंज प्रखंड के भाजपा अध्यक्ष दिलीप रावत के समक्ष प्रस्ताव रखा है।
वारिसलीगंज प्रखंड के हेमदा की विशिष्ट अपंगता झेल रही विकलांगता और चौमुखी के कठिन दौर से गुजर रहे उसके मां-पापा और भाई को सोनू सूद ने मदद की है। इसके बाद एक्टर सोनू सूद का ध्यान संसाधनों की कमी झेल रहे नवादा जिले पर गया है। वास्तु स्थिति को समझने और नवादा जिले की समाजिक, भौगोलिक हालात पर गहन चर्चा करने के बाद उन्होंने खुशी पूर्वक यह प्रस्ताव दिया है कि यदि नवादा जैसे क्षेत्र में उचित जगह पर जमीन मिल जाती है तो एक बेहतर संसाधन वाला स्कूल और हॉस्पिटल खोलने की प्रबल इच्छा है।
खुल सकते है नवादा मे स्कूल और कॉलेज
एक्टर सोनू सूद के इस प्रस्ताव पर खुशी से गदगद दिलीप रावत कहते हैं कि मानवता की मिसाल साबित हो रहे सोनू सूद का यह प्रस्तावना नवादा जिले के लिए एक सौगात है। रिटर्निंग के बाद पूरी तत्परता से इच्छा जताते हुए दिलीप रावत बताते हैं कि इस शानदार प्रस्ताव को छोड़ना नहीं है। अलग-अलग कर्म करके सोनू सूद के मदद से नवादा में विद्यालय और हॉस्पिटल निर्माण कराने की कोशिश की जाएगी। इससे नवादा जिले को एक विशेष पहचान मिलेगा और यहां के लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इस प्रोजेक्ट में सोनू सूद स्वयं दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मीडिया से बातचीत में दिलीप रावत ने कहा कि नवादा की जरूरतों को सूद ने गहराई से समझा है जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023