नवादा जिले के ककोलत झरने की और बढ़ेगी रौनक, सैलानियों को मिलेगी ये सारी सुविधाएं

वैशाली से डीएम उदिता सिंह का ट्रांसफर नवादा होने के बाद से ही उन्होंने जिले के विकास के लिए काम करना शुरू कर दिया है। जिला अधिकारी उदिता सिंह ने नवादा के ककोलत जलप्रपात को विकसित करने से जुड़ी हुई समीक्षा बैठक आयोजित की। जिले के ककोलत जलप्रपात के नजदीक बाहर से आने वाले गाड़ियों के पार्किंग व्यवस्था करने के उद्देश्य से जगह चयनित करने का आदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने पुरुष और महिलाओं के लिए भारी संख्या में शौचालय निर्माण का आदेश दिया। डीएम ने पर्यटकों को सभी तरह की आधारभूत सुविधा मुहैया कराने पर बल दिया।

ककोलत जलप्रपात

डीएम ने बैठने के लिए व्यवस्थित ढंग से कुर्सी और चेंजिंग रूम के संबंध में विस्तार रूप से चर्चा की। जलप्रपात तक जाने वाली सीढ़ियों के ऊपर की ओर बड़े-बड़े चट्टानों को लोहे की जाली से बड़ी गेट करने का जरूरी आदेश उन्होंने अधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान ट्रैकिंग रूट के संदर्भ में भी समीक्षा की गई। डीएम ने सौंदर्यीकरण हेतु विस्तार रूप से योजना बनाने का आदेश दिया। बैठक के दौरान एसडीसी प्रियंका कुमारी, डीएफओ संजीव रंजन और एडीएम उज्जवल कुमार सिंह के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ककोलत जलप्रपात

हाल ही में मुख्यमंत्री का हुआ है दौरा 

बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ककोलत जलप्रपात पहुंचे वहां उन्होंने पर्यटन विकास का मुआयना किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 28 मई को अपने वरिष्ठ अफसरों के साथ ककोलत झील पहुंचे थे। सीएम के साथ जिले के डीएम भी मौजूद थी। सीएम ने मुआयना के दौरान जिला प्रशासन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए ‌थे। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उन निर्देशों को जिला प्रशासन जमीन पर लागू करने में जुट गया है। देखना यह होगा कि आगामी दिनों में ककोलत जलप्रपात में किस प्रकार का विकास काम किया जाता है। यहां आने वाले पर्यटकों को किस तरह की सुविधाएं मिलती है।