गंगा किनारे खूबसूरती देख पटना के लोग हो जाएंगे खुशी से गदगद, चल रहा है इन परियोजनाओं पर काम

राजधानी पटना (Patna) की सूरत बदलने की कवायद काफी पहले से ही तेजी से चल रही है। अब गंगा नदी (Ganga River) के साइड में गंगा चैनल और वॉक-वे का निर्माण करने का प्लान है। गांधी मैदान के एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट (AN Sinha Institute of Gandhi Maidan) तक दीघा से गंगा के किनारे निर्माण करने की तैयारी है। इस क्षेत्र में हरित पट्टी विकसित करने का प्लान है, जिसके बाद गंगा की खूबसूरती में चार-चांद लग जाएगा और लोग देख कर मन मोहित हो उठेंगे। मालूम हो कि वर्तमान में कलेक्टर कार तक पटना सिटी से रिवरफ्रंट (Patna Riverfront) बनाया गया है। इस सेट में गंगा के किनारे सीढ़ियां भी बनाई गई है।

Patna Ganga Path And Channel

अब और खूबसूरत होगा पटना गंगा घाट का नजारा

बता दें कि गंगा चैनल और वॉक-वे टोटल 6 किलोमीटर लंबा होगा। तकरीबन 6 साल पहले कुर्जी इलाके से गंगा किनारे में गंगा चैनल (Patna Ganga Path And Channel) बनाया गया था लेकिन उसका अस्तित्व अब पूरी तरह खत्म के कगार पर है। पुनः इसका निर्माण किया जाएगा। हरित पट्टी विकसित किया जाएगा ताकि लोग टहल सकें।

Patna Ganga Path And Channel

गंगा एक्सप्रेसवे का एलिवेटेड रोड की चौड़ाई 21 मीटर है। दीघा से एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट तक बनी सड़क की कुल चौड़ाई 40 मीटर है। यह पटना की सबसे बेहतरीन सड़क होगी। कुल 3831 करोड़ के लागत से गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना के 7 किलोमीटर लंबाई में काम पूरा किया जा चुका है।

Patna Ganga Path And Channel

पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने एक दिन पहले ही गंगा एक्सप्रेसवे का मुआयना किया है। उन्होंने इंजीनियरों को निर्देश दिया है कि तय अवधि में किसी भी सूरत में गंगा एक्सप्रेस वे का काम पूरा हो जाना चाहिए। इंजीनियरों ने उन्हें बताया कि अटल पथ एक्सटेंशन, अटल पथ रोटरी, एएन सिन्हा आर्म और पीएमसीएच का काम पूर्ण हो चुका है। पीएमसीएच की तरफ आवाजाही के लिए एक्सप्रेसवे पहला लेन खोला जा रहा है। दूसरा लेन का काम जारी है। अधिकारियों की मानें तो एलसीटी घाट के समीप निर्माण होने वाले आर्म में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। 2 माह के पश्चात यह काम पूरा होना है।